कन्नौज । इत्रनगरी कन्नौज में आज सुबह अजमेर शरीफ से जायरीनों को लेकर आ रही एक बस की ट्रक से टक्कर में 58 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से 11 गंभीर हैं। इनको कन्नौज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कन्नौज की छिबरामऊ कोतवाली अंतर्गत जीटी रोड पर ग्राम घिलोई के पास अजमेर शरीफ से श्रद्धालुओं को लेकर वापस जा रही बस के चालक को अचानक झपकी लग गई। इससे बस जीटी रोड किनारे खडे मौरंग लदे पंचर ट्रक से भिड़ गई। इसमें बस पर सवार जायरीनों में चीख पुकार मच गई। बस दुर्घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची। इसके बाद घायलों को सौ शैया अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस बस में कुशीनगर व गोरखपुर जिले के जायरीन थे, जो कि अजमेर शरीफ से लौट रहे थे। बस पर सवार 58 जायरीन चोटिल हो गए हैं। इनमें 42 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। करीब एक दर्जन लोग गंभीर हैं। एक महिला की हालत बेहद गंभीर होने पर इलाज के लिए छिबरामऊ सौ शैय्या अस्पताल से तिर्वा मेडिकल कालेज भेजा गया है।
गंभीर रूप से घायलों में बाबूलाल (70) पुत्र रहमान निवासी पडरौना जिला कुशीनगर, सूफिया (35) पत्नी इमरान निवासी पडरौना कुशीनगर, अलीस (06) व आयत (03) पुत्री इमरान, तहमतून (50) पत्नी तजमुद्दीन, जलिफा खातून (55) पुत्र अब्दुल्ला, मो.आलम खां (31) पुत्र तैय्यब, अफजल (53) पुत्र सफरुद्दीन, खैरुन (45) पुत्र अफजल समेत अन्य हैं। इनमें सूफिया को मेडिकल कालेज भेजा है।
इनके अलावा घायलों में अभिनाश (24) पुत्र सुरेश निवासी पडरौना कुशीनगर, रोशनी (15) पुत्री सरफुद्दीन निवासी बिटनी गोरखपुर, शबीना (35) पत्नी हैदर निवासी पडरौना, फराना (50) पत्नी अलताफ अहमद निवासी रायगंज गोरखपुर, कुरैशा (50) पत्नी मो.असलम निवासी मोहम्मदपुर गोरखपुर, शहनाज (50) पुत्र मो.साबिर अली निवासी बलचूहा पडरौना, नाजमा (45) पत्नी समिउल्ला खाँ, साबिर अली (62) पुत्र मो. उलायत, निजामुद्दीन (60) पुत्र मो.शहीद, मो.सिद्दीक (65) पुत्र अलाउद्दीन, असीहत पुत्र उर्बर अली (50) निवासी पडरौना, फुलजामा (40) पत्नी सरफुद्द्दीन निवासी बिटनी गोरखपुर, अब्दुल लतीफ़ (60) पुत्र दुक्खन मियां निवासी सोहरोन पडरौना, वजीर 48 पुत्र बुल्ला निवासी पडरौना, इस्लाम अंसारी (60) पुत्र छट्टून मियां निवासी सोहरोना, नगीना खातून (60) पुत्र हजरत अली, अबीदा (60) पत्नी झिलमन निवासी रायगंज गोरखपुर, जहांआरा (47) पत्नी अजहुसेन निवासी गायत्री नगर बलचूहा, आलम (42) पुत्र रियासुल निवासी सोहरोना, बस ठेकेदार मो.इस्लाम (65) निवासी सोहरोना, उमरीना खातून (42) पुत्र रमजान खाँ, रमजान (45) पुत्र बेचन खाँ निवासी अहरोली बाजार कुशीनगर, रहमानी (58) पत्नी बिकाऊ निवासी बलचूहा, शहदुल्ला (60) निवासी सोहरोना कुशीनगर, शमीमा (35) पत्नी हैदर, नौशाद (32) पुत्र कमरुद्दीन निवासी कसिया कुशीनगर शामिल हैं।