नई दिल्ली । सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के अनुसार जुलाई महीने में कार कंपनियों ने 2,90,960 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि जुलाई 2017 में यह आंकड़ा 2,99,066 कारों का रहा था। दुपहिया और कमर्शियल वाहनों की बिक्री में हुई जोरदार बढ़ोतरी की वजह से जुलाई में वाहन बिक्री में आठ प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।
सियाम के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई के दौरान देश में वाहन बिक्री 22,44,875 गाड़ियों की रही है जबकि पिछले साल जुलाई में 20,79,204 वाहनों की बिक्री दर्ज की गई थी। सबसे अधिक हिस्सेदारी बाइक और यात्री वाहनों की होती है। जुलाई के बिक्री आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि हर 1.19 सेकेंड में देश में 1 गाड़ी बिकी है।
जुलाई में दुपहिया वाहनों की बिक्री में 8 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है, घरेलू बाजार में कुल 18,17,077 दुपहिया बिके हैं जबकि पिछले साल जुलाई में यह आंकड़ा 16,79,876 था।
आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में दुपहिया वाहनों के निर्यात में 30 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। सियाम के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई के दौरान घरेलू बाजार में 76497 कमर्शियल गाड़ियां बिकी हैं जो पिछले साल जुलाई में हुई बिक्री से लगभग 30 प्रतिशत अधिक है।