लखनऊ,हजरत मौला अली की शहादत पर 19 और 21 रमजान के शांति पूर्वक 2वर्ष बाद निकले ताबूत के जुलूस में कानून व्यवस्था पूरे प्रदेश में कड़क रखने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के एडीजी लायन ऑर्डर प्रशांत कुमार से आज भारत की सुप्रीम रिलीजियस अथारिटी आफताबे शरीयत मौलाना कल्बे जवाद नकवी साहब की तरफ से गए प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर प्रदेश सरकार और पुलिस महकमे का शुक्रिया अदा करते हुए गुलदस्ता पेश कर सम्मानित किया,
मालूम हो हजरत अली अलैहिस्लाम की शहादत पर करोना काल में 2वर्षो से जुलूस नही निकल सका,अबकी बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पहले से ही चाक चौबंद व्यवस्था कर रखी थी,जुलूस में उमड़े जनसैलाब की गूंज पूरी दुनिया मे सोशल मीडिया में छा गई थी,हर तरफ योगी सरकार की तारीफ से फिरकापरस्त ताकतों में हड़कंप मच गया था,
आफताबे शरीयत मौलाना कल्बे जवाद नकवी साहब हैदराबाद में थे पल पल की खबर पर नमाजे शुक्राना अदा कर सभी के लिए दुआ कर रहे थे,प्रोग्राम की कामयाबी के बाद उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को सारे अधिकारियों के पास शुक्रिया अदा करने का निर्देश दिया,
जिस कड़ी में लखनऊ पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर से कल मुलाकात के बाद आज एडीजी एल ओ प्रशांत कुमार से मुलाकात कर शुक्रिया अदा कर बेहतरीन पुलिसिंग की तारीफ की गई।
इस मौके पर मौलाना रज़ा हुसैन साहब,मौलाना शबाहत हुसैन साहब,मौलाना शाहिद हुसैन साहब,यूपी शिया सेंट्रल बोर्ड ऑफ वक्फ के चेयरमैन सैयद अली जैदी,हुसैनी टाइगर के चीफ शमील शम्सी,सेव वक्फ इंडिया के सैयद रिज़वान मुस्तफा,नगराम फाउंडेशन के चेयरमैन सैयद मोहम्मद मेहदी अरशद,वक्फ मिया दराब अली के पैकर जाफरी समेत कई लोग मौजूद थे