
जकार्ता : इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता और पालेमबंग में रविवार को एशियाई खेलों की आखिरी स्पर्धा मिश्रित ट्रायथलन में जापान ने स्वर्ण पदक जीता। इसी के साथ 18 वें एशियाई खेलों का समापन भी हो गया।
जापान की मिश्रित टायथलन टीम सातो यूका, ताकाहाशी यूको, फुरूया जमपेई तथा होसोदा यूइची ने एक घंटा 30 मिनट 39 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। वहीं संयुक्त कोरियाई गणराज्य ने (1:32:51) का समय लेकर रजत और हांगकांग ने (1:33:04) का समय निकालने के साथ ही कांस्य हासिल किया।
इसी के साथ इन खेलों में जापान को 75वां स्वर्ण पदक मिला और वह कुल 205 पदकों के साथ दूसरे पायदान पर रहा। संयुक्त कोरियाई टीम ने 49 स्वर्ण सहित कुल 177 पदक जीत और वह तीसरे नंबर पर रही।
चीन 132 स्वर्ण के साथ ही कुल 289 पदक लेकर नंबर एक स्थान पर रहा।