
श्रीनगर : जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में शुक्रवार को आतंकियों ने हमला कर दिया गया. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने श्रीनगर के हब्बा कदल इलाके में हमला करके नेशनल कॉन्फ्रेंस के दो नेताओं की हत्या कर दी है.
इसमें नेता मुश्ताक अहमद भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग की. इसमें करीब दो लोग भी घायल हुए हैं.
उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है.दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए है. साथ ही पूरे इलाके को भी खाली कराया जा रहा है.
घटना के बारे में जानकारी देते हुए श्रीनगर के एसएसपी इम्तियाज इस्माइल ने कहा ‘हमले में दो लोगों की मौत हुई है. इन लोगों की राजनीतिक पृष्ठभूमि रही है.
http://zeenews.india.com/hindi/india