
दिल्ली-ईरान ने हिन्दुस्तान को बड़ा तोहफा दिया हैं ,अमेरिकी साज़िश को नाकाम करने के लिए और मोदी का 2019 मे कामयाब बनाने के लिये सऊदी अरब से भी 14 रूपये कच्चे तेलो के दामो को कम कर पूरी दुनिया मे हडकंप मचा दिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध लागू होने की तारीख नजदीक आने के साथ ही उसकी बड़े देशों को कच्चे तेल की बिक्री भले ही थमती दिख रही है, लेकिन यह जुझारू देश बिल्कुल भी हार मानने के मूड में नहीं दिख रहा है ईरान ने अमेरिकी साज़िश को नाकाम बनाने के लिए बड़ा क़दम उठाते हुए खरीददार देशों को ज्यादा से ज्यादा तेल खरीदने के लिए बड़ा ऑफर दिया है। गल्फ टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ईरान की सरकारी कंपनी नेशनल ईरानियन ऑयल कंपनी (NIOC) ने नवंबर में भारत सहित एशिया को निर्यात किए जाने वाले तेल की कीमतों में खासी कटौती कर दी है। हालाँकि यह कम कीमतें खरीददारों को आकर्षित कर सकती हैं, लेकिन उनके सामने अमेरिकी प्रतिबंधों के चलते अमेरिकन फाइनेंशियल सिस्टम से अलग होने का खतरा पैदा हो जाएगा। बता दें कि ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध 4 नवंबर से लागू होने जा रहे हैं। इसके चलते जापान, साउथ कोरिया सहित कई बड़े देशों ने ओपेक के तीसरे बड़े उत्पादक देश से तेल की खरीद पूरी तरह रोक दी है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एनआईओसी ने नवंबर के लिए एशियाई देशों को प्रति बैरल क्रूड के लिए 30 सेंट लगभग 14 रुपए कम का ऑफर दिया है। यह ऑफर सऊदी अरब की कंपनी सऊदी आरामको द्वारा बेचे जाने वाले अरब लाइट क्रूड के समान क्वालिटी वाली तेल के लिए दिया गया है। वहीं सऊदी अरब मीडियम के समान क्वालिटी वाले ईरानियन हेवी और फोरोजन जैसे हैवी ग्रेड्स के लिए भी कीमतों में कमी की गई है। ईरान की तरफ से कम निर्यात की आशंकाओं के चलते तेल की कीमतें बढ़कर 80 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गई हैं।