
ईरान ने इजराइल पर 200 मिसाइल और ड्रोन दागे:इजराइली डिफेंस सिस्टम मिसाइलों को रोकने मे नाकाम,लाखो लोगो का हत्यारा नेतन्याहू की पैंट गीली,वॉर कैबिनेट की बैठक बुलाई,सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष और बाइडेन को एक लेटर भेज कर गिड़गिड़ाया,सारी हिटलर शाही निकली
तहलका टुडे इंटरनेशनल डेस्क
1 अप्रैल को इजराइल ने सीरिया में ईरानी एम्बेसी के पास एयरस्ट्राइक की थी। इसमें ईरान के दो टॉप आर्मी कमांडर्स समेत 13 लोग मारे गए थे। इसके बाद ईरान ने बदला लेने के लिए इजराइल को सबक सिखाने की बात कही थी,14 दिन पूरा मौका दिया था कि अपनी गलती का एहसास कर ले,लेकिन अकड़ की वजह से
ईरान की सेना ने इजराइल पर करीब 200 ड्रोन और मिसाइल से अटैक शुरू कर दिया है। इजराइली मिलिट्री ने शनिवार देर रात इस हमले की जानकारी दी। अमेरिकी सेना ने कुछ ड्रोन को मार गिराया है। वहीं, इजराइल के आयरन डोम ने ईरान की तरफ से दागी गईं मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया।लेकिन सब बेकार साबित हुए, ईरान पर बंदिश लगाने वाले मुल्कों के गुरु अमेरिका इज़राईल की ईरान ने हवा निकाल दी है,नेतन्याहू की पैंट खराब होने से प्रधानमंत्री कार्यालय में बदबू फैली है।
टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक इजराइल के मिलिट्री बेस को नुकसान पहुंचने की जानकारी भी दी गई है। इजराइली सेना ने कहा कि हमने ईरान में कुछ ड्रोन उड़ते देखे हैं, जिन्हें यहां पहुंचने में कुछ घंटों का वक्त लगेगा।
इजराइली चैनल 12 ने बताया कि ईरान ने ड्रोन हमला शुरू कर दिया है। इसमें थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन कुछ ड्रोन्स को सीरिया और जॉर्डन मार गिराया गया है।
दरअसल, 1 अप्रैल को इजराइल ने सीरिया में ईरानी एम्बेसी के पास एयरस्ट्राइक की थी। इसमें ईरान के दो टॉप आर्मी कमांडर्स समेत 13 लोग मारे गए थे। इसके बाद ईरान ने बदला लेने के लिए इजराइल पर अटैक करने की धमकी दी थी।
इजराइल ने UNSC की मीटिंग बुलाई
संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के राजदूत गिलाद एर्दान ने कहा- मैंने आज रात सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष को एक लेटर भेजा। मैंने परिषद की तत्काल बैठक बुलाने की मांग की जिसमें इजराइल पर ईरान के हमले की निंदा की जाए।
ईरान का हमला विश्व शांति और सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण खतरा है और मैं उम्मीद करता हूं कि सुरक्षा परिषद हर तरह से ईरान के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
ईरान बोला- मामला सेटल हुआ
इजराइल पर अटैक के बाद सीरिया में ईरान के कॉन्सुलेट ने कहा है कि अब मामले को सेटल समझा जाए।
वहीं ईरान के सुप्रीम लीडर विश्व शान्ति रहनुमा सैयद अली ख़ामेनई ने ट्वीट कर कहा लिखा कि जायनिस्ट सत्ताधारियों को सजा मिलेगी।