
जयशंकर ने ट्वीट कर कहा,जावेद जरीफ से मुलाकात बेहद सार्थक रही। हमने द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की और क्षेत्रीय विकास की समीक्षा की
सैयद रिज़वान मुस्तफ़ा-9452000001srm@gmail.com
नई दिल्ली-भारत के विदेशमंत्री एस जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को रूस के रास्ते मे ईरान को सलाम करने से नही चुके, ईरानी विदेशमंत्री जावेद जरीफ से मुलाकात कर उन्होंने इज़राईल अमेरिका चायना की चालाकी भरी कूटनीतिक चालो को तमाचा मारकर हड़कंप मचा दिया है।
जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, जावेद जरीफ से मुलाकात बेहद सार्थक रही। हमने द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की और क्षेत्रीय विकास की समीक्षा की। जयशंकर ईरान दौरे पर ऐसे समय पहुंचे हैं जब चीन और पाकिस्तान दोनों ही तेहरान को अपने पाले में लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
जयशंकर 10 सितंबर को मॉस्को में चीनी विदेशमंत्री वांग यी से मिलने वाले हैं, जिसमें सीमा विवाद का मुद्दा उठ सकता है। वहीं, ईरान ने कहा, भारत के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य बनने के ठीक पहले यह मुलाकात हुई है। भारत का कार्यकाल आगामी एक जनवरी से शुरू हो रहा है। इससे पहले मॉस्को में शंघाई सहयोग संगठन के रक्षामंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी अचानक ईरान की राजधानी तेहरान पहुंचे थे।
ईरान इंडिया की ये मुलाकाते शरीफ और नेक रास्ते पर और शांति वा इंसानियत की बक़ा के लिए चलने वाले मुल्को के लिये एक नई ताक़त बनकर उभरी है,जिसको लेकर ज़ालिम और इंसानियत के दुश्मन आतंकियो के हौसले देने वाले देशों इज़राईल अमेरिका पाकिस्तान चायना,सऊदी अरब में हड़कंप मच गया है।उनकी बेचैनी चर्चा का विषय बनी है