
Tahalka Today Team/Wafa Abbas
लखनऊ.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2018’ (UPIS) की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश पूरे देश का ग्रोथ इंजन बन सकता है। यहां संसाधनों की कमी नहीं है। पहले के हालात और अब में फर्क है। योगी आदित्यनाथ यहां परिवर्तन ला रहे हैं। मोदी ने बताया कि हमने बजट में देश के दो डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाए जाने का जिक्र किया गया था, उनमें से एक यूपी में बनेगा। इससे 2.5 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। इस समिट में मुकेश अंबानी, गौतम अडानी समेत कई उद्योगपति शामिल हुए। अब तक 1045 MOU साइन हुए हैं। ये सभी 4 लाख 28 हजार करोड़ रुपए के हैं।
1) निराशा कामाहौल बदल रहा है यूपी में
– नरेंद्र मोदी ने कहा-“इन्वेस्टर्स समिट में इतने लोगों का आना बहुत बड़ी बात है। मैं सीएम योगी, ब्यूरोक्रेट्स और यूपी की जनता को बधाई देता हूं कि वे इतने कम वक्त में यूपी को आगे ले जाने में सफल हुए हैं। पहले आम आदमी का जीवन मुश्किल था। निगेटिविटी, हताशा-निराशा के माहौल से पॉजिटिविटी लाने का काम यूपी सरकार ने किया है। इस काम में तेजी से कंधे से कंधा मिलाकर बढ़ने के लिए बधाई देता हूं। कहावत है कि कोस-कोस पर बदले पानी। 5 कोस पर वाणी। यूपी की अपनी पहचान रही है। मलीहाबाद के आम, बनारस की साड़ी, मुरादाबाद के पीतल के बर्तन, फिरोजाबाद की कांच की चूड़ियां, आगरे का पेठा, कन्नौज का इत्र प्रसिद्ध है। यहां शामे अवध है तो सुबहे बनारस है। यहां गंगा-यमुना है तो सरयूजी का आशीर्वाद है। आईआईटी है तो बीएचयू भी है। यूपी का गौरवशाली इतिहास ही नहीं वर्तमान भी है।”
2) लोगों की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है
– नरेंद्र मोदी ने कहा- “इन्हीं की दम पर यूपी पूर्वी भारत का नहीं देश का ग्रोथ इंजन बन सकता है। यूपी आज गेहूं, दूध, आलू के उत्पादन में नंबर वन है। लघु उद्योंगो के मामले में देश में दूसरे नंबर पर है। तमाम विपरीत स्थितियों के बावजूद यूपी के लोगों की जितनी प्रशंसा की जाए, उतनी कम है। सवाल ये है कि अब आगे क्या होगा? क्या यूपी की क्षमता इतनी ही है? यहां वैल्यूज हैं लेकिन वैल्यू एडिशन की जरूरत है। योगी की सरकार हर चीज को ध्यान में रखकर निर्णय ले रही है।”
– “अलग-अलग सेक्टरों के हिसाब से योजना बनाकर काम किया जा रहा है।”
3) लोगों के वादों को पूरा कर रही है योगी सरकार
-मोदी ने कहा, “अब उद्यमियों को ऑनलाइन तय सीमा में परमिशन मिल जाएगी। ये ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के क्षेत्र में एक बड़ा कदम है। योगी सरकार लोगों से किए वादे पूरे कर रही है। यूपी सरकार अब पावर ऑफ आल स्कीम से जुड़ गई है। धान की खरीद ज्यादा हुई है। यूपी की 60% जनसंख्या वर्किंग एज ग्रुप में है। अगर इसका सही इस्तेमाल हो तो यूपी नई ऊंचाई पर पहुंच जाएगा। अब यूपी में सुपरहिट परफॉर्मेंस देने के लिए योगीजी की टीम-लोग तैयार हैं। एग्जीबिशन में मैंने ऐसी तकनीकों को देखा जिसमें इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, मैन्यूफैक्चरिंग की बहुत संभावना है।”
4) यूपी और महाराष्ट्र में कॉम्पिटीशन हो?
– मोदी बोले- “महाराष्ट्र सरकार ने अपनी इकोनॉमी को ट्रिलियन डॉलर में बदलने का प्रस्ताव रखा है। क्या यूपी और महाराष्ट्र में इस बात का कॉम्पिटीशन हो सकता है कि दोनों में कौन पहले ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनेगा?”
– “यूपी की अर्थव्यवस्था में एमएसएमई का बहुत बड़ा योगदान है। इसमें ही रोजगार के सबसे ज्यादा अवसर बनते हैं। इनमें ही काम करने वाले लोगों को परिश्रम राज्य को आगे ले जा सकता है। इसी से राज्य की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाए हुए है। हमने इसके लिए वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट योजना लॉन्च की है। इसके माध्यम से स्थानीय स्तर पर प्रोडक्ट की मार्केटिंग और बेहतर तरीके से हो सकती है। इस योजना को केंद्र के स्टार्टअप योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से मदद मिलेगी। यूपी को 4 लाख करोड़ लोन दे चुके हैं। बजट में 3 लाख करोड़ देने का प्रावधान किया है।”
5) कई चीजों में नंबर वन है यूपी
– मोदी ने कहा, “वर्ल्ड क्लास ब्रैंडिंग, सर्विस, डिस्ट्रीब्यूशन और टैलेंट से चीजें बेहतर होंगी। खेत से बाजार तक पहुंचने में बड़ी तादाद में सब्जियां खराब हो जाती हैं। आलू की बात करें तो यूपी देश में उत्पादन में नंबर वन है। आम उत्पादक की बाजार तक पहुंच नहीं है। इसके स्टोरेज की व्यवस्था करनी होगी। आम किसान और इंडस्ट्री का संबंध बनाना है।”
– “गन्ने के उत्पादन में यूपी के सबसे आगे रहने की वजह से इथेनॉल प्रोडक्शन का बहुत स्कोप है। इसका असर दिल्ली-एनसीआर में दिखाई देगा। मुझे खुशी है कि राज्य में बायो फ्यूल की योजना तैयार की गई है। 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी।”
6) देश में दो डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में से एक यूपी में बनेगा
– मोदी ने कहा- “इस साल बजट में प्रस्ताव था कि देश में दो डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाए जाएंगे। इनमें से एक यूपी में बनेगा। आगरा, अलीगढ़, चित्रकूट, झांसी तक का क्षेत्र होगा। 20 हजार करोड़ का निवेश होगा। 2.5 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। उड़ान योजना में 11 शहरों में हवाई अड्डों का विकास किया जा रहा है। मैं कहता हूं कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में सफर करना चाहिए।”
– “जब नए एयरपोर्ट काम करने लगेंगे तो कितना बदलाव आएगा, इसकी कल्पना की जा सकती है। यूपी का रेल नेटवर्क सबसे बड़ा है। मेट्रो का विस्तार किया जा रहा है। यहां के ग्रामीण इलाकों में ऑप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी उन्हें पूरी दुनिया से जोड़ देगी।”
7) हमारी पहचान बने महाकुंभ
– मोदी ने कहा- “यूपी में टूरिज्म की काफी संभावनाएं हैं। वाइल्डलाइफ, विलेज, हैंडीक्राफ्ट टूरिज्म को डेवलप किया जा सकता है। जो नई पर्यटन नीति घोषित की जा रही है, इससे यूपी को टूरिज्म सेक्टर को देश में एक नंबर बनाया जा सकता है। अगले साल प्रयाग में महाकुंभ का आयोजन होगा। यूनेस्को ने इसे विश्व विरासत घोषित किया है। 2019 का ये कुंभ यहां आने वाले देश-विदेश के लोगों के लिए एक पहचान बने, ये हमारी कोशिश होगी।”
8) मोदी खुद रखेंगे हर MoUs का ख्याल
– मोदी ने कहा- “हमारी कोशिश होगी कि समिट में हुए MoUs जल्द से जल्द धरातल पर उतरें। योगी जी ने कहा है कि वे खुद इन एमओयू की मॉनिटरिंग करेंगे। ये अच्छी बात है। हमारी सरकार जॉब सेंट्रिक के साथ पीपुल सेंट्रिक भी है। हमारी जनधन योजना का ही असर है कि 31 करोड़ अकाउंट खुलवाए जा चुके हैं।”
9) समिटसे राज्य मेंनई संभावनाएं बनेंगी
– मोदी ने कहा- “गरीबों के लिए एक करोड़ घर बनाए गए हैं। 6 करोड़ से ज्यादा घर बनवाए गए हैं। उज्ज्वला योजना में गरीब महिलाओं को गैस दिए जाने का लक्ष्य 8 करोड़ कर दिया गया है। हमारी सरकार योजनाओं से गरीबों-किसान-दलित-पिछड़ों की जिंदगी आसान बनाने की कोशिश कर रही है। इन्वेस्टर्स समिट उम्मीद के नए द्वार खोलने में सफल होगी। देश को आगे बढ़ाने के लिए सबका सहयोग मिलेगा।”
दो दिनों तक चलेगी यूपी इन्वेस्टर्स समिट
– समिट 2 दिनों तक चलेगी और इसमें दुनियाभर के 5 हजार उद्योगपति शामिल हो रहे हैं। योगी सरकार का दावा है कि इस समिट के जरिए प्रदेश के 20 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान 900 एमओयू पर साइन होंगे। इस दौरान पीएम के अलावा केंद्र के 19 मंत्री स्पीच देंगे।
– इनके अलावा बिजनेस लीडर्स, निवेशक और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां भी स्पीच देंगी। प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा, इस समिट के जरिए हमने 5 लाख करोड़ रुपए के निवेश और 20 लाख से ज्यादा रोजगार देने का टारगेट रखा है।
सबसे पहले मुकेश अंबानी ने स्पीच दी। उन्होंने कहा कि जियो यूपी में अगले 3 साल में 10 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेगी। समिट 2 दिनों तक चलेगी। इसमें मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी, कुमार मंगलम बिड़ला समेत 5 हजार उद्योगपति शामिल हुए। पहले ही दिन 1045 मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिग (एमओयू) साइन हुए। इसके तहत यूपी में 4 लाख 28 हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा।
जियो का यूपी में सबसे ज्यादा इन्वेस्टमेंट
– मुकेश अंबानी ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है। उनका सपना जरूर पूरा होगा।
– “योगी कर्मयोगी हैं। उन्होंने मुंबई आकर मुझसे कहा था कि आपको यूपी आना है और प्रदेश को आगे लेकर जाना है। यूपी के विकास के बिना भारत का विकास नहीं हो सकता।”
– “जियो का यूपी में सबसे ज्यादा इन्वेस्टमेंट है। राज्य में यह 20 हजार करोड़ का हो गया है। जियो का सबसे बड़ा बाजार यूपी में ही है। जियो 3 साल में यूपी में 10 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेगी।”
– “मैं चाहता हूं कि यूपी का हर नौजवान स्मार्ट नौजवान बने। अगले 2 महीनों में यूपी में जियो के 2 करोड़ फोन लॉन्च करेंगे। हम प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना नमामि गंगे प्रोजेक्ट के लिए भी काम करेंगे।”
किसने क्या कहा?
गौतम अडानी
– “अडानी ग्रुप यूपी में 6 लाख स्टोरेज में निवेश करेगा जो फूड और एग्रो के लिए होगा। एक हजार मेगावॉट की पावर यूनिट में भी हम निवेश करेंगे।”
– “आने वाले 5 सालों में 35 हजार करोड़ का निवेश करेंगे। हम पीएम मोदी के सबका साथ सबका विकास पर काम करेंगे।”
कुमारमंगलम बिड़ला
– “यूपी में योगी जी और उनकी टीम को बहुत शुभकामनाएं। वो बहुत कम समय में अच्छे काम कर रहे हैं। सतीश महाना ने इंडस्ट्री मिनिस्टर के तौर पर बहुत अच्छा का किया है। हम यूपी में अपने विभिन्न ब्रांडों के साथ आएंगे।”
– “अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट, इलेक्ट्रॉनिक, हिंडाल्को समेत कई अन्य को लेकर आएंगे। 25 हजार करोड़ का कुल निवेश करेंगे। मैं यूपी सरकार को भरोसा देता हूं कि हम हमेशा पार्टनर रहेंगे।
सुभाष चंद्रा
– “उत्तर प्रदेश एक नए प्रदेश के रूप में उभर रहा है। सभी निवेशक यहां आएं और यूपी को उत्तम प्रदेश बनाएं।
– “हम यूपी में 3 हजार करोड का निवेश करना चाहते थे लेकिन योगीजी के भरोसे के बाद हम आने वाले समय में 1800 करोड़ का निवेश करेंगे।”
आनंद महिंद्रा
– महिंद्रा एंड महिंद्रा चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा कि हम वाराणसी में भी कई तरह के निवेश करेंगे, यहां हम रिजॉर्ट बनाएंगे।”
– “मेरी मां यूपी की हैं, यूपी की कहानियां सुनकर ही बड़ा हुआ हूं। आज ऐसा लग रहा है कि कई जगह घूमकर अपने घर वापस आ गया हूं। यूपी की सिर्फ राज्यों से ही नहीं बल्कि दूसरे देशों से तुलना की जानी चाहिए।”
यूपी में कौन कितना इन्वेस्ट करेगा?
अडानी ग्रुप- 35000 करोड़ का इन्वेस्ट करेगा।
रिलायंस ग्रुप- जियो 10 हजार करोड़ का निवेश करेगा।
एस्सेल ग्रुप- 18,750 करोड़ रुपए निवेश करेगा।
बिड़ला ग्रुप- 25000 करोड़ रुपए का करेगा निवेश।