नई दिल्ली । भारत में 4 अप्रैल को एचएमडी ग्लोबल एक इवेंट आयोजन करने जा रही है। एचएमडी ग्लोबल नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन को बनाती है। कंपनी ने इस इवेंज के लिए मीडिया को निमंत्रण भेजना शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि इस इवेंट में नोकिया 6(2018) स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है।
स्पेन की राजधानी बार्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2018 में नोकिया 6 को नोकिया 8 Sirocco, नोकिया 7 Plus और नोकिया 8110 4G के साथ लॉन्च किया गया था। भारत में अभी ये फोन लॉन्च नहीं हुए हैं लेकिन माना जा रहा ये फोन मई महीने के बाद भारत में यूजर्स के लिए पेश किए जा सकते हैं। यहां आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी ने नोकिया 1 को भारत में लॉन्च किया है, जो कि एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) स्मार्टफोन है।
खबरों के मुताबिक नोकिया 6 का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भारत में लॉन्च किया जाएगा। जबकि, इसके दूसरे हैंडसेट मई या जून महीने में लॉन्च होंगे। बात करें नोकिया 8 Sirocco की तो ये भारत में मई महीने में लॉन्च हो सकता है। वहीं, नोकिया 7 Plus मई महीने के आखिर या जून की शुरुआत में भारत में लॉन्च हो सकता है। खबरों की मानें तो भारत में सबसे आखिरी में लॉन्च वाला फोन नोकिया 8110 4जी होगा। ये जुलाई महीने के बाद पेश किया जा सकता है।
नोकिया 6 (2018): फीचर्स
फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट लगा है। फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 5.0, ए-जीपीएस, ग्लोनास, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस,3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। फोन का वजन 172 ग्राम है।