अलीगढ़ । समाजवादी पार्टी के दबंग नेता तथा पूर्व विधायक ठाकुर राकेश सिंह तस्करी की विदेशी पिस्टल रखने के मामले में जेल में हैं। नाइन एमएम की इस पिस्टल को यूपी एसटीएफ ने उनके घर से बरामद किया था।अवैध असलहा रखने के मामले में जेल में बंद राकेश सिंह की जमानत पर आज सुनवाई होगी।
तस्करी की विदेशी पिस्टल खरीदने के आरोप में जेल गए पूर्व सपा विधायक ठाकुर राकेश सिंह की जमानत अर्जी पर आज सेशन कोर्ट में सुनवाई होगी। इस दौरान क्वार्सी पुलिस केस डायरी पेश करेगी। उन्हें दोपहर के समय जेल से कोर्ट लाया जाएगा। उनके समर्थकों की भीड़ की आशंका के चलते दीवानी परिसर में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
गौरतलब है कि लखनऊ एसटीएफ ने 26 फरवरी की रात करीब एक बजे गायत्री रॉयल होम्स अपार्टमेंट में फ्लैट पर छापा मारकर पूर्व विधायक को ब्राजील निर्मित नाइन एमएम की पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था। रातभर क्वार्सी थाने में रखने के बाद 27 फरवरी की दोपहर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। उन्हें न निचली अदालत से जमानत मिली, न ही सत्र न्यायालय से अंतरिम जमानत। पूर्व विधायक को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया था।