
हयात इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग के अंतिम वर्ष के छात्रों और छात्राओं को टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन
तहलका टुडे टीम
लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्य प्रणाली मुसलमानों में मकबुलियत हासिल कर रही है आज प्रदेश की राजधानी में स्थित हयात इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग के प्रांगण में उत्तर प्रदेश सरकार की फ्री स्मार्टफोन / टेबलेट योजना के अंतर्गत नर्सिंग कोर्सेस के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए टेबलेट वितरण का आयोजन हुआI
इस समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री और इलाके के सांसद कौशल किशोर ने टेबलेट का वितरण किया समारोह में संस्था के अध्यक्ष मौलाना ज़ाहिर अहमद सिद्दीकी , सचिव तारिक़ अनवर खान , कोषाध्यक्ष मो नसीम अख्तर एवं कालेज की प्रिंसिपल एस के सोहल की मौजूदगी में
निदेशक मोहम्मद आरिफ ने सभी अथितियो का स्वागत किया एवं अपने स्वागत भाषण में संस्था एवं इंस्टिट्यूट की सेवाओं एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला I
टेबलेट वितरण के पश्चात मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने अपने भाषण में टेबलेट की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और बच्चों को उसके सही इस्तेमाल की हिदायत दी I उन्होंने बच्चों को व्यवाहरिक ज्ञान प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया जिसके लिए कबीरदास जी का उदाहरण पेश किया I साथ ही उन्होंने शिक्षकों एवं छात्रों को नशा उन्मूलन के लिए कार्य करने पर बल दिया I
संस्था के अध्यक्ष मौलना ज़हीर अहमद सिद्दीकी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में बच्चो को टेबलेट बाटने के लिए केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर एवं उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की तथा सरकार के साथ हर संभव सहयोग का आवहान किया I