
तहलका टुडे टीम
नई दिल्ली-30 करोड़ हिंदुस्तानी मुसलमानो को बगैर सब्सिडी कांग्रेस की खैरात से हज कराने के मुख्तार यानी केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने 2020 में हज पर जाने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए ऑन लाइन आवेदन आज से शुरू कर दिया है जो 10 नवंबर तक चलेगा।
इस बार हज प्रकिर्या पूरी तरह डिजिटल होगी। और अबकी बार हाजियो की सिक्योरिटी और सुविधा भी और ज़यादा कर दी गयी,बीमारों और बुज़ुर्गो को हज कराने लिए भी खादिमो की स्पेशल यूनिट तैयार की गई है।
मालूम हो हज में सब्सिडी की खैरात के नाम पर मुसलमानो को शर्मिदा और गुनाहगार करने वाली पिछली कांग्रेसी सरकारों के इस फैसले को पिछले साल केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की कोशिशों से Pm मोदी ने समाप्त कर दिया था जिसको लेकर मुसलमानो ने काफी खुशी दिखाते हुए भाजपा सरकार के इस फैसले से खुशी का इज़हार किया था।वैसे इस फैसले से एयर इंडिया को काफी नुकसान हुआ था और धक्का लगा था,लेकिन इस बात को नज़र अंदाज़ कर हज जैसी इबादत में ये गंदगी और शरीयत में मनाही पर धयान देकर सब्सिडी समाप्त करना लोगो के दिलो को भा गया था।
पिछले 4 अक्तूबर को हज 2020 की घोषणा की गई थी जिसमे 10 अक्टूबर से हज के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर 10 नवम्बर, 2019 तक चलने का एलान किया गया था।इसी क्रम में आज से ऑन लाइन और मोबाइल एप्प से ये प्रकिर्या शुरू कर दी गयी।
।
इस बार हज प्रक्रिया शत प्रतिशत ऑनलाइन/डिजिटल होगी। सभी हज यात्रियों को ई-वीजा की सुविधा दी गयी है। मोबाइल ऐप के जरिये भी हज के लिए आवेदन किया जा सकता है। हज 2019 के पूरा होने एवं अगले हज के संदर्भ में तैयारियों हेतु समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के सचिव शैलेश, अतिरिक्त सचिव एस के देव बर्मन, संयुक्त सचिव-हज जान-ए-आलम, सऊदी अरब में भारत के राजदूत औसफ सईद बैठक में शामिल हुए।
हज कमिटी ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन शेख जिन्ना नबी, हज कमिटी के सीईओ श्री एम ए खान, जेद्दाह में भारत के कौंसल जनरल मोहम्मद नूर रहमान शेख, विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (गल्फ) श्री टी.वी नागेंद्र प्रसाद, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री एस. के. मिश्रा एवं स्वास्थ्य मंत्रालय सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।
हज ग्रुप ऑर्गनाइजर (एचजीओ) के लिए पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया 1 नवम्बर से शुरु होगी जो 1 दिसंबर तक चलेगी। हज प्रक्रिया जल्द शुरू करने से भारत एवं सऊदी अरब में हज के इंतजाम बेहतर तरह से हो सकेंगे।
जहाँ पिछले वर्ष देश भर में 21 इम्बार्केशन पॉइंट्स थे, वहीँ हज 2020 के लिए 1 नया इम्बार्केशन पॉइंट्- विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) शुरू किया जायेगा। इस प्रकार हज 2020 के लिए देश भर के 22 इम्बार्केशन पॉइंट्स के जरिये भारतीय मुसलमान हज यात्रा पर जायेंगे
। हज 2019 कई मायनों में ऐतिहासिक एवं पिछले कई वर्षों में अब तक का सबसे सफल हज रहा। भारत के इतिहास में पहली बार रिकॉर्ड 2 लाख भारतीय मुसलमानों ने 2019 में बिना किसी सब्सिडी के हज यात्रा की।