
बाराबंकी-गठबंधन प्रत्याशी राम सागर रावत की चुनावी बारात बगैर दूल्हा के निकल रही है,खुद बुज़ुर्गवार गायब है लेकिन प्रचार जारी है, बुज़ुर्ग दूल्हा के बारातियो का स्वागत भी खूब चल रहा है वो भी गुलाब के फूलो की माला से,
आज विधान सभा जैदपुर ग्राम अख्तियार पुर में पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह”गोप” बगैर दूल्हा रामसागर रावत के अखिलेश के हनुमान कहे जाने वाले एमएलसी राजेश यादव,राम मगन रावत,टीले वाली मस्जिद के इमाम अब्दुल मन्नान साहब ,विधायकी का जैदपुर से 2017 में टिकट कटने का गम लिए हुए पूर्व विधायक ज़िला पंचायत अध्य्क्ष राम गोपाल रावत,पूर्व सपा ज़िला अध्य्क्ष मौलाना मेराज की अध्यक्ष की कुर्सी छिनने के बाद उनके इंतेक़ाल के बाद फिर उस पर दिमाग लगाकर कब्ज़ा करने वाले हाफिज अयाज़,मैनेजमेंट गुरु रामनाथ मौर्य, ईमानदारी और इंसानियत की खिदमत का सिक्का कायम करने वाले पूर्व विधायक रामचंद्र बख्श सिंह मरहूम के बेटे अजय कुमार वर्मा”बबलू”, इंक़लाबी नेता नसीम कीर्ति, रामसेवक यादव के पौत्र हिमांशु यादव,जुझारू और हक़ बोलने वाले ज्ञान प्रकाश मिश्र, वफादारी की मिसाल हशमत अली गुड्डू, फर्श से अर्श तक अपनी सलाहियतों से पहुचकर हरख का ब्लॉक प्रमुख अपनी पत्नी को बनाने वाले मुख्तार अहमद शाह, मास्टर माइंड कहे जाने वाले वसीम बेलखरा, एखलाक से लोगो का दिल जीतने वाले मेराज प्रधान,हरदिल अज़ीज़ हाजी ज़ाहिद, नवजवान की दिलो की धड़कन करुणेश दिवेदी, हिमांशु सिंह,मसौली का सितारा कहे जाने वाले शकील सिद्दीकी,उमा कांत श्रीवास्तव, जिला पंचायत सदस्य कृष्ण रावत,बलराम सिंह, मुन्ना सिंह,सोनू रावत सद्दाम को लेकर पहुच गये,
यहाँ इन लोगो का गुलाब की माला पहनाकर ग्रामीणों ने अखिलेश गोप ज़िंदाबाद के नारे लगाकर ठंडा पानी पिलाकर इस्तेकबाल किया।
इस मौके अरविंद सिंह गोप की वोट के लिए की गई अपील ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए,जोश और जुनून में बगैर दूल्हे रामसागर के जमकर नारे बाज़ी के बीच साईकल ने ज़बानों पर वोट देने के लिए खूब रफ्तार पकड़ी।