जैदपुर की विधानसभा में मसौली शरीफ चौराहे पर गुजर रहा था पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप का कारवां,कार्यकर्ता शकील सिद्दीक़ी के नेतृत्व में स्वागत समारोह एवं होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन कर बैठते है,गोप भी जोश जज्बे का सलाम हाथो हाथ लेते है,सम्मिलित सभी क्षेत्रवासियों बधाई व शुभकामनाएँ देते है गले लगाते है,
इस अवसर पर पूर्व विधायक जैदपुर रामगोपाल रावत, अजय वर्मा बब्लू, वीरेन्द्र प्रधान, शानू सिंह राठौर, किशन रावत, उमाकान्त यादव प्रधान, लल्लू प्रधान, अशोक यादव, तुफैल सिद्दीक़ी, दीपक यादव, विपिन वर्मा, जितेन्द्र रावत, राजेश यादव सहित भारी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय सचिव बनाये जाने पर भव्य स्वागत किया व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के प्रति आभार व्यक्त कर आगामी नगर पंचायत एवं लोकसभा चुनावों में सभी लोग एकजुट होकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताकर अखिलेश यादव के हाथों को मज़बूत करने का काम करने का प्रण लेते है।