कोल्हापुर । आज पूरे विश्व के समग्र जैन समाज के लिए गौरव की बात है। स्वत्रंत्रता दिवस के पर्व पर राष्ट्र संत जन- जन का कल्याण करने वाले जंगल वाले बाबा मुनि श्री 108 चिन्मय सागर जी महाराज ने आज 15000 से अधिक लोगो को एक साथ एक ही स्थान पर नशामुक्ति की शपथ दिलवाई।
नशा मुक्ति पर एक साथ 15000 लोगों को नशा छुड़वाने का रिकॉर्ड मुनि श्री चिन्मय सागर चैरिटेबल ट्रस्ट भाटापारा को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हुआ। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व वर्ष 2015 ज्वेल ऑफ इंडिया अवार्ड वाशिंगटन डीसी यूएसए एवम 2014 में महात्मा गाँधी अहिंसा सम्मान लंदन हाउस ऑफ लार्ड में
तथा मानव सेवा हेतु मैराडोना विश्व विद्यालय श्रीलंका द्वारा अलंकृत किया गया था। इससे समस्त जैन समाज गोरवान्वित है। मुनि श्री जंगल वाले बाबा के चरणों मे नतमस्तक है। चिन्मय सागर चैरिटबल ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रकाश एवं सुमनलता मोदी ने इस कार्य में जो योगदान दिया है। उसकी भी समाज द्वारा सराहना की गई है।
