मुंबई : अधिकतर विदेशी बाजारों के गिरावट में रहने के बावजूद डॉलर के मुकाबले रुपये में आई तेजी की खबरों के बीच दूरसंचार और ऑटो समूह में हुई लिवाली के दम पर घरेलू बाजार लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए।
शुक्रवार को कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 147 अंकों की तेजी के साथ 38,390 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 52 अंकों की तेजी के साथ 11,589 पर बंद हुआ।
प्रमुख सूचकांक की तरह ही बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप 188 अंकों की तेजी के साथ 16,505 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप 93 अंकों की तेजी के साथ 16,897 पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत भी तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स सुबह 72 अंकों की तेजी के साथ 38,315 पर खुला। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,315 के ऊपरी स्तर और 38,067 के निचले स्तर को छुआ।
इसी तरह निफ्टी 21 अंकों की तेजी के साथ 11,558 पर खुला। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,603 के ऊपरी और 11,484 के निचले स्तर को छुआ।
शुक्रवार को बीएसई में कुल 2,911 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 190 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अपरिवर्तित बंद हुए जबकि 1,551 में तेजी और 1,170 में गिरावट रही।