लंदन : लंदन के ओवल क्रिकेट मैदान पर भारतीय गेंदबाज एक बार फिर रंग में नजर आए। इंग्लैंड पहले दिन 198 रन पर 7 विकेट खोकर संघर्ष कर रहा है। लेकिन सवाल वही है कि गेंदबाजों की मेहनत को बल्लेबाजों का साथ मिल पाएगा या नहीं।
इंग्लैंड शुरुआत तो अच्छी की और पहले विकेट के लिए 60 तथा दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी निभाकर बड़े स्कोर का संकेत दिया पर उसके बाद विकटों की झड़ी सी लग गई।
133 रन के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने लंबी पारी की तरफ बढ़ रहे एलिस्टर कुक को 71 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया, उन्होंने अगली ही गेंद में रूट को पगबाधा आउट कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दे दिया। इसके बाद बड़ी साझेदारी करने में इंग्लैंड नाकामयाब रहा।
मोईन अली ने अवश्य थोड़ा संघर्ष किया लेकिन वह भी 50 रन के निजी स्कोर पर इशांत शर्मा की गेंद पर ऋषभ पंत द्वारा कैच कर लिए गए। बेयरस्टो को भी इशांत शर्मा ने पंत के हाथों कैच करवा दिया। इंग्लैंड के 7 विकेट पर 198 रन बन चुके हैं बटलर और आदिल रशीद क्रीज पर हैं।