
देवबंद,नदवा,बरेली शरीफ,जमीयत उलेमा,मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड में अखिलेश से मोहब्बत में खामोशी और योगी के बुलडोज़र की दहशत,बनी चर्चा
सेव वक़्फ़ इंडिया ने की इस कृत्य की निंदा,वक़्फ़खोरो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही और रासुका लगाने की किया मांग
तहलका टुडे टीम
गाजियाबाद। एक तरफ प्रशासन वक्फ की जमीनों को कब्जामुक्त कराने के आदेश दे रहा है तो दूसरी तरफ से जिले में लगातार एक के बाद एक वक्फ की जमीनों को बेचने के मामले सामने आ रहे हैं। हाल में वक्फ संख्या 925 के कुछ भाग को बेचा गया है, जिसमें एक मस्जिद का भी बैनामा कर दिया। गया है। इसकी शिकायत अल्पसंख्यक विभाग में की गई है।
एक माह पहले वक्फ संपत्तियों के बेचने के मामले में माफिया पर एफआईआर कराई गई थी। अब रेलवे रोड बजरिया स्थित वक्फ संख्या 925 के भाग 84 से लेकर 104 तक की संख्या का बैनामा करा दिया गया है। इसमें से भवन संख्या 88 पर मस्जिद रोटीवालान स्थित है, जहां तीन दुकानें और एक मस्जिद बनी हुई है।
शिकायतकर्ता वसीमुद्दीन ने बताया कि इस जमीन को चुपके-चुपके बेच दिया गया था, जिसका खुलासा अभी हुआ है। इसकी शिकायत उन्होंने अल्पसंख्यक विभाग में बुधवार को की है। यह सभी जमीनें आकाश गुप्ता को बेची गई हैं।वक्फ संख्या – 925 गाजियाबाद का मुतवल्ली अतहर कमाल उर्फ समीर शाही है।
रेलवे रोड बजरिया,गाजियाबाद के भवन संख्या 84 से 88 में स्थित मस्जिद रोटी वालान को व्यवसायिक इस्तेमाल के लिए मुतवल्ली अतहर कमाल उर्फ समीर शाही ने सिराजुद्दीन पुत्र मेहराजुद्दीन से मिलीभगत करके आकाश गुप्ता पुत्र राजेंद्र गुप्ता को बेचा। स्थानीय मुस्लिम समाज में भारी आक्रोश व्याप्त।
विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि सत्तारूढ़ दल के मंत्री अतुल गर्ग के दाएं हाथ भू माफिया अतहर कमाल उर्फ समीर शाही ने बजरिया,जो अब अखिलेश की लाल टोपी लगाने लगा गाजियाबाद स्थित मस्जिद को व्यवसायिक इस्तेमाल के लिए आकाश गुप्ता को बेचा है,जब पूछ ताछ हुई तो
वक्फखोर भु माफिया आकाश गुप्ता ने वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ़ साज़िश रचना शुरू कर दी जान से मारने की धमकी के साथ ट्रांसफर कराने की धमकी दे डाली,
बताया जा रहा है कि आकाश गुप्ता और समीर शाही ने अपने गिरोह में शामिल अन्य भू माफियाओं के साथ वक्फ की भारी पैमाने पर डीलिंग की है, जिसमें गाजियाबाद की अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन ऋतु सुहास तथा शासन स्तर पर अपर सर्वे आयुक्त वक्फ और उपायुक्त सर्वे वक्फ, लखनऊ शेषनाथ पांडे द्वारा इस भू माफिया गिरोह को संरक्षण प्रदान करने और उनसे नियमित रूप से सुविधा शुल्क को प्राप्त करने की बात भी आम चर्चा का विषय बन गई है।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन,जो प्रभारी वक्फ संपत्ति भी हैं, के साथ-साथ अपर आयुक्त वक्फ और उपायुक्त सर्वे वक्फ संपत्ति, शेषनाथ पांडे के भू माफियाओं से साठ-गांठ होने के कारण, शासन प्रशासन की छवि आमजन में धूमिल कर रहे है।
एडीएम प्रशासन गाजियाबाद ऋतु सुहास जिलाधिकारी गौतम बुध नगर सुहास एलवाई की धर्मपत्नी हैं। यह एक विवादित एवं बहुचर्चित महिला प्रशासक रही हैं, जो अपने प्रशासकीय कार्यों से अधिक अपने मॉडलिंग के शौक के लिए ज्यादा जानी जाती हैं।
आकाश गुप्ता पुत्र राजेंद्र गुप्ता भू माफिया गिरोह का युवा चेहरा है जो राज्य मंत्री अतुल गर्ग के चुनाव कैंपेन का प्रभारी भी है। आकाश गुप्ता पहली बार उस समय चर्चा में आया जब उसने सहायक आयुक्त वक्फ के खिलाफ विवादित बयान दिया। अब देखना यह है चुनावी दंगल के माहौल में भू माफिया गिरोह और भ्रष्ट अधिकारियों की जीत होती है या ईमानदारी से कार्य करने वाले वक्फ को बचाने वाले चंद ईमानदार लोगों की।
अमृता सिंह,जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया
भवन संख्या 88 वक्फ संपत्ति 925 के तहत आती है। 88 नंबर संख्या पर मस्जिद रोटीवालान स्थित है। हमें शिकायतकर्ता द्वारा अवगत कराया गया है कि मस्जिद का बैनामा किया गया है। शासनादेश के अनुसार वक्फ संपत्ति को न तो बेच सकते हैं ना ही किसी को गिरवी रख सकते हैं। इस शिकायत की जांच कराई जाएगी।
#गाज़ियाबाद
#मस्जिद
#वक़्फ़
#सेववक़्फ़इण्डिया