तहलका टुडे टीम
बाराबंकी: सलामत रहे वो लोग जिनके दिलो मे इंसानियत सिर्फ सियासत पाने के लिए नही बल्कि ईश्वर को अपना बनाने और अपने बीच के रहनुमा को ईश्वर के पास पहुंच जाने के बाद भी उस दिवंगत आत्मा को खुश करने का जरिया और गरीब के दिलो की राहत बनते है,
भारी ठंड में यह नजारा विधानसभा दरियाबाद के नगर पंचायत रामसनेहीघाट मे भिटरिया चौराहे पर पूर्व प्रमुख दिनेश सिंह की अध्यक्षता में विनोद कुमार सिंह अंशू द्वारा कृष्णा मैरिज लांन में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष स्वर्गीय अशोक कुमार सिंह की स्मृति मे आयोजित श्रद्धांजलि सभा एवं कंबल वितरण कार्यक्रम में देखने को मिला।
इस इलाके के राजा और मंत्री है लेकिन बेचारे ठंडक के मारे कापते रहे उनके अंदर लोगो की मदद का जज्बा ठंडा गया,
वही दरियाबाद की विधायकी हारने के बाद हर दिल अजीज नेता अरविंद कुमार सिंह गोप ने कपकपाती ठंडक में पहुंचकर गरीबों का दिल जीत लिया,अपने भाई स्वर्गीय अशोक कुमार सिंह के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात आंसुओ के नजराने के साथ श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित जन सामान्य को संबोधित करते हुए कहा ऊपर वाले ने यदि ताकत दी है तो उस ताकत का इस्तेमाल पंक्ति में खड़े आखरी व्यक्ति की मदद और सहायता के लिए करना चाहिए जरूरतमंदों की सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है।
गोप ने आगे कहा कि जरूरतमंद गरीबों की सहायता करना सबके नसीब में नहीं होता यह काम बड़ी सोच वाला व्यक्ति ही कर सकता है जिसकी सोच बड़ी होगी जो समाज में रहने वाले गरीब मजलूम जरूरतमंद की पीड़ा को समझता होगा वही ऐसे आयोजन और कार्य कर सकता है, मेरा तो मानना है कि हर उस सक्षम व्यक्ति को जिसको ऊपर वाले ने इस योग्य बनाया है कि वह लोगों की सहायता कर सकता है तो उसको इस कड़ाके की ठंडी में जरूरतमंद की सहायता करनी चाहिए मदद की यही सोच सब को जोड़ने का काम करती है, किसी की जरूरत में अगर हम उसके साथ खड़े हो जाते हैं तो इससे समाज में प्यार अपनत्व और भाईचारा बढ़ता है।
इस वक्त हम समाजवादियों का कर्तव्य बनता है कि अपने नेता अखिलेश यादव द्वारा कहे हुए वचनों को निभाए और हर गरीब मजलूम जरूरतमंद की अपनी सामर्थ्य के हिसाब से सहायता करें आज के इस दौर में भी समाजवादी पार्टी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी से जन सरोकार में लगे,
क्योंकि समाजवादी पार्टी संघर्षों की कोख से पैदा हुई पार्टी है जहां का बच्चा-बच्चा संघर्ष करना जानता है समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता ना कभी संघर्ष से पीछे हटा है ना कभी हटेगा हर जोर जुल्म की लड़ाई में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सबसे आगे खड़े मिलेंगे क्योंकि हमारे पास ऐसा नौजवान नेतृत्व है जिसका नाम है अखिलेश यादव आज पूरा देश पूरा प्रदेश अखिलेश यादव की तरफ टक टकी लगाए हुए देख रहा है क्योंकि प्रदेश की जनता समझ गई है कि यही एक नेता है जो हम लोगों को जुल्म और ज्यादती से निजात दिला पाने में सक्षम है।
गोप ने आगे कहा कि श्रद्धांजलि और कंबल वितरण कार्यक्रम हमारे बड़े भैया अशोक कुमार सिंह जी की याद में है जिन्होंने राजनीति के हर कदम में हमारा पूरा सहयोग और साथ दिया मैं सराहना करता हूं।
इस कार्यक्रम के आयोजक विनोद कुमार सिंह अंशु और उनके समस्त साथी और टीम के सभी सदस्यों का जिन्होंने गरीब कमजोर जरूरतमंदों की सहायता का मन बनाया और उसको पूरा करने का काम किया। और मैं ऊपर वाले से दुआ करता हूं कि आप लोग ऐसे ही गरीबों मजदूरों जरूरतमंदों की सहायता करते रहे क्या कार्य बहुत नेक और पुनीत है ऐसे आयोजन जितने ज्यादा से ज्यादा आयोजित किया जाए उतना ही जरूरतमंदों के लिए अच्छा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जैदपुर के पूर्व विधायक राम गोपाल रावत ने कहा कि इस कप कपाती ठंड में कंबल वितरण का कार्यक्रम बहुत पुनीत कार्य है या कंबल लोगों को कुछ हद तक ठंड से निजात दिलाने का काम करेगा ऐसे कार्यक्रम लोगों को आयोजित करने चाहिए और करना भी चाहिए इन सब कार्यक्रमों से जरूरतमंदों की बहुत सहायता होती मैं बहुत प्रशंसा करता हूं और बधाई देता हूं इस कार्यक्रम के आयोजक मंडल को कि उन्होंने इस पुनीत कार्य को करने का बीड़ा उठाया और उसको पूरा किया ऐसे आयोजन समाज में एकता भाईचारा कायम करते हैं और एक दूसरे के दुख तकलीफ मुसीबत में खड़े होने अवसर उपलब्ध कराते हैं हम सबको हमेशा गरीबों की सहायता के लिए अपना भरसक प्रयास करते रहना चाहिए तभी हम समाज में रह रहे आखरी व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर सकते हैं।
कंबल वितरण कार्यक्रम से पूर्व पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने कार्यक्रम में पधारे भिटरिया कस्बे में छोटी हनुमानगढ़ी के रूप में विख्यात हनुमान जी मंदिर के बड़े पुजारी भैरव बाबा को अंग वस्त्र भेंट करते हुए माला पहनाकर अभिनंदन करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
कंबल वितरण और श्रद्धांजलि कार्यक्रम के पूर्व मुख्य अतिथि के रुप में कार्यक्रम में पधारे पूर्व केबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप का आयोजक मंडल ने फूल मालाओं अंग वस्त्र और बुके देकर जोरदार स्वागत अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्रमुख हशमत अली गुड्डू, समाजवादी पार्टी जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, जिला पंचायत सदस्य चक्खन यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बिन्नू जयसवाल, प्रांशु वर्मा, सोनू यादव, प्रधान श्रीमती विमला यादव, सावन यादव सोनू, अय्यूब कुरैशी,वरिष्ट पत्रकार भोला नाथ मिश्रा, जगदेव वर्मा, मुरारी यादव, इकरार अहमद, राजू सिंह, सरजू प्रसाद गुप्ता, आदि प्रमुख लोग कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश यादव ने किया।