नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी को बुखार और रक्तचाप के ‘खतरनाक स्तर पर नीचे जाने’ से हालत गंभीर होने के बाद एक निजी अस्पताल के ICU में भर्ती करवाया गया. उनके सहयोगी ने यह जानकारी दी. मैक्स सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के चिकित्सकों ने कहा कि 92 वर्षीय राजनेता के लिए अगले 48 से 72 घंटे काफी महत्वपूर्ण हैं.
तिवारी के एक सहयोगी ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे तिवारी को किसी संक्रमण की वजह से बुखार आया और हृदयगति अनियमित हुई. उनका रक्तचाप बहुत नीचे गिर गया. उन्होंने कहा, ‘गंभीर हालत में उन्हें तुरंत आईसीयू में भर्ती करवाया गया.’ डॉक्टरों का एक दल उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए है.
गौरतलब है कि बीते नवंबर महीने में भी नारायण दत्त तिवारी की तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था. उस समय वह बुखार और निमोनिया से जूझ रहे थे.