नई दिल्ली । बदरपुर थाने में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक नरायण दत्त शर्मा पर महिला एवं बाल विभाग की महिला अधिकारी से फोन पर अभद्र भाषा में बात व दुर्व्यवहार करने पर मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।
दक्षिणी-पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिश्वाल ने बताया कि बाल एवं महिला आयोग की अधिकारी ने लिखित में शिकायत दी है। शिकायत के मुताबिक, AAP विधायक नरायण दत्त शर्मा ने पीड़िता को लाजपत नगर ऑफिस में किसी प्रोजेक्ट को लेकर फोन किया था और इसके बाद वह भड़क गए थे।
विधायक ने उनसे अभद्र भाषा में बात की और दुर्व्यवहार किया। पुलिस का कहना है कि महिला के पास बतौर अधिकारी आयोग में इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलेपमेंट (आइसीडीसी) प्रोजेक्ट का जिम्मा है। वहीं, मामले की जांच के लिए पुलिस की टीम गठित कर दी गई है। बता दें कि नरायण दत्त शर्मा आम आदमी पार्टी की तरफ से बदरपुर सीट से विधायक हैं।