बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म ‘फन्ने खां’ को लेकर पिछले काफी समय से सुर्खियां बटोर रही हैं। ऐसे में खबर यह आ रही है कि फिल्म की शूटिंग तकरीबन पूरी हो चुकी थी सिवाय एक गाने के। इस अंतिम गाने की शूटिंग तीन दिन पहले ही मुंबई के फिल्मिस्तान स्टूडियो में चल रही थी,
कि गाने के लिरिक्स सुन ऐश्वर्या को ऐतराज हो गया। उन्होंने निर्माता-निर्देशक से इसके बोल बदलने को कहा। कुछ समय बात ऐश्वर्या को लगा कि बोल नहीं बल्कि पूरा गाना ही बदला जाना चाहिए, इसलिए उन्होंने इसे पूरा ही बदल देने की बात निर्माता-निर्देशक से कह दी।
अब चूंकि फिल्म की हीरोइन ही गाने से संतुष्ट नहीं हुईं तो फिल्म मेकर्स कोभी गाने को बदलने के अलावा कोई चारा नहीं रह गया। आपको बतलाते चलें कि ऐश्वर्या फन्ने खां में एक ग्लैमरस आइटम नंबर कर रही हैं।
