
अनंतपुर : आंध्र प्रदेश में अपने नेटवर्क का विस्तार करते हुए इसुजू मोटर्स इंडिया ने बुधवार को यहां अपना नया अधिकृत आउटलेट खोला है। कार निर्माता के नए डीलर ‘सास्य ऑटोमोटिव्स’ ने 3एस (सेल्स, सर्विस और स्पेयर्स) आउटलेट खोला है।
यह आउटलेट राज्य में इसुजू का 6ठा अधिकृत आउटलेट है। अन्य आउटलेट्स नेल्लोर, राजामुंदरी, तिरुपति, विजयवाड़ा और विशाखापट्टनम में हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस आउटलेट से वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को मोटर व्हिकल टैक्स में छूट मिलेगी, जो आंध्र प्रदेश में इजुजू के वाहनों को खरीदने पर मिलती है।
इसुजू मोटर्स इंडिया ने भारतीय बाजार में इसुजू डी-मैक्स पिकअप्स और इसुजू एएमयू-एक्स लांच किया है, जो एक सात सीटर फुल साइज एसयूवी है।
इसुजू मोटर्स इंडिया के उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) ताकेशी हिरानो ने कहा, इसुजू के वाहन आंध्र प्रदेश का गौरव हैं, जो पूरे देश में लोकप्रिय हो रहे हैं। आंध्र प्रदेश में 12,000 से ज्यादा वाहनों की बिक्री हुई है।