बाराबंकी : 01 जुलाई- ‘किसी ज़रूरतमंद को चिकित्सीय या विधिक सहायता देना मानवता की सच्ची सेवा है’, यह उद्गार ‘डॉक्टर्स डे’ पर ज़िला बार सभागार में P.D.A. द्वारा आयोजित हेल्थ कैंप में अध्यक्ष डॉ. महावीर जैन ने व्यक्त किए। इस अवसर पर ज़िले के कई गणमान्य चिकित्सक व ज़िला बार की कैबिनेट व तमाम वरिष्ठ-कनिष्ठ वकील उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि हर वर्ष 1 जुलाई को भारत रत्न डॉ. वी. सी. राय की जयंती पर डॉक्टर्स डे का आयोजन किया जाता है, जिस कड़ी में इस वर्ष प्राइवेट डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा ज़िला बार सभागार में एक मेडिकल चेकअप कैंप आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 2 दर्जन नामचीन चिकित्सकों ने भाग लेकर लगभग दो सौ वकीलों को चिकित्सीय परामर्श दिया।
इस मौक़े पर सिटी डायग्नोस्टिक द्वारा लगभग 100 वकीलों की शुगर व हीमोग्लोबिन की जांच भी की गई। वरिष्ठ अधिवक्ता बी. एल. गौतम की जांच से प्रारंभ हुए कैंप में डॉ. बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र यादव, त्वचा विशेषज्ञ डॉ. दीप्ति जैन, मधुमेह विशेषज्ञ डॉ. मो. फ़ैसल, फिज़ीशियन डॉ. राजेंद्र सिंह, दंत चिकित्सक डॉ. धर्मेंद्र पांडे, होम्योपैथिक विशेषज्ञ अध्यक्ष डॉ. महावीर जैन, डॉ. वी. के. श्रीवास्तव, डॉ. फुरक़ान अहमद, डॉ. शशि जायसवाल, यूनानी चिकित्सक आयोजन सचिव डॉ. सईदुर्रहमान, डॉ. अबू बकर, डॉ. रेहान ज़हीर, डॉ. एम. एस. सिद्दीक़ी, डॉ. बरकात बारी, डॉ. ज़ैनुलआब्दीन, डॉ. सलीम, पूर्व अध्यक्ष डॉ. फ़ारूख़ अहमद, आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. आर. एन. वर्मा, डॉ. एन. के. चौधरी तथा डॉ. सुधीर गुप्ता आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। इसके अलावा सिटी डाइग्नोस्टिक द्वारा निःशुल्क शुगर व हीमोग्लोबिन की जांच की गई, जिसका लगभग सौ वकीलों ने लाभ उठाया।
ज़िला बार महामंत्री अशोक वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव, प्रशासन मंत्री विजय पांडे, उपाध्यक्ष प्रथम राकेश तिवारी, उपाध्यक्ष द्वितीय अंशुमान सिंह, कोषाध्यक्ष विनोद यादव, पुस्तकालय मंत्री प्रदीप बाजपेई, प्रकाशन मंत्री अतुल वर्मा, सदस्य कार्यकारिणी वरिष्ठ दौलता देवी, पंकज आनंद, पंकज श्रीवास्तव, मदन लाल यादव, आकाश निगम, विजय रस्तोगी और कनिष्ठ सदस्य राहुल विक्रम, सुमेर सिंह, शिव कुमार, नवीन वर्मा, रवि सिंह वर्मा व अनिल यादव शामिल थे।
इस अवसर पर डॉ. महावीर जैन ने डॉ. वी. सी. राय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए ज़िला बार में विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा संचालित एक चेरिटेबल क्लीनिक चलाने की घोषणा की, जिसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता मुचकुंद सिंह, भारत सिंह यादव, कौशल किशोर त्रिपाठी, बब्बन सिंह, बृजेश दीक्षित, आनंद शंकर श्रीवास्तव, शाहीन अख़्तर, सुरेश गौतम, रमन द्विवेदी, श्रवण सिंह, आर. पी. गौतम, पुत्ती लाल यादव, आर. डी. कनौजिया, शकील दाहा, रोहित निगम, नरेश सिंह, संजय गुप्ता, पंकज निगम, यासिर अराफ़ात, फ़रहत उल्लाह किदवाई, काशीराम यादव, संजय बख़्शी आदि मौजूद रहे। अंत में बार अध्यक्ष हिसाल बारी क़िदवाई ने उपस्थितजन का धन्यवाद ज्ञापित किया।