शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि प्रदेश के अंदर डेढ़ दशक से चली आ रही परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण की नीति की सरकारों के विपरीत भाजपा के 11 माह के कार्यकाल में ही एक बीमार राज्य में अब विकास दिखाई देने लगा है. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ शाहजहांपुर में मुमुक्षु शिक्षा संस्थान के युवा महोत्सव के समापन के अवसर पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए कुछ भी असंभव नहीं है, बस उन्हें अपनी सकारात्मक ऊर्जा के साथ लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर आगे बढ़ना चाहिए जैसे भगवान राम ने युवावस्था में अपनी ऊर्जा का प्रयोग मानवता के लिए किया था.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को जोड़ रहे हैं, वह हर चेहरे पर खुशहाली, गरीबी मुक्त भारत, आतंकवाद, परिवारवाद से मुक्त एक ऐसा भारत बना रहे हैं जिससे हर नागरिक को बिजली, रसोई गैस, रोटी-पानी आसानी से मिल सके. योगी ने कहा कि उन्होंने 2 माह में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक नया आयाम देने का काम किया है. यहां कोई निवेश नहीं करना चाहता था क्योंकि यहां जंगलराज था, भाई-भतीजावाद था, कानून नाम की कोई चीज नहीं थी. हमने सबसे पहले कानून का राज कायम किया, निवेशकों को बेहतर माहौल दिया इसके बाद इन्वेस्टर्स समिट कराया. इससे 35 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ के तहत हस्तशिल्प उत्पादक को बढ़ावा देना तथा 3 वर्ष में 20 लाख नौजवानों को रोजगार से जोड़ दिया जाएगा तथा प्रधानमंत्री की विभिन्न योजनाओं को प्रदेश के साथ जोड़कर कई गुना रोजगार युवाओं को मिलेगा. योगी ने कहा कि हम पत्रकारों के लिए भी एक नई आवासीय योजना की शीघ्र ही घोषणा करेंगे.