
इन्दौर/रायपुर : फ्यूचर टेनिस एकेडमी इंदौर के उभरते हुए खिलाड़ी दीप मुनीम ने रायपुर में खेले जा रहे एशियन टेनिस टूर्नामेंट के एकल व युगल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
फ्यूचर टेनिस एकेडमी के डायरेक्टर आई.के. महाजन ने बताया कि रायपुर के वीआईपी क्लब में खेली जा रही इस स्पर्धा में अंडर-14 बालक एकल में आठवीं वरीयता प्राप्त दीप ने क्वार्टर फाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त पंजाब के सुखप्रीत झोजे को कड़े संर्घष पूर्ण मुकाबले में 1-6, 6-4, 10-4 से पराजित कर उलटफेर किया।
इससे पहले दूसरे राउंड में दीप ने छत्तीसगढ़ के संप्रित शर्मा को 6-0, 6-0 से तथा पहले दौ में ओडिशा के रबी साहू को 6-1, 6-4 से पराजित किया था। इसी तरह युगल में आयुष्यमान अरजरिया के साथ खेलते हुए दीप ने क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र के वीर प्रसाद व रोहन पटेल को आसानी से 6-0, 6-0 से हराया।
प्री-क्वार्टर फाइनल में छत्तीसगढ़ के स्पर्श परमार व अलजा अहमद को मात दी थी।