
हैदराबाद : वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन अपना डेब्यू मैच खेल रहे भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को 10 गेंदे फेंकने के बाद ही चोटिल होकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा।
इस मुकाबले के पहले सेशन में शार्दुल ने महज़ 10 गेंदे फेंकी और उसके बाद वो मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से परेशान नज़र आये। इसके बाद फिज़ियो मैदान पर आए लेकिन शार्दुल को आराम नहीं मिला तो उन्हें मैदान से बाहर भेज दिया गया।
शार्दुल के बाहर होने से टीम इंडिया के पास अब एक तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव और सिर्फ तीन स्पिनर हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि शार्दुल ठीक होकर जल्द ही मैदान में वापसी करेंगे।
वहीं बीसीसीआई ने कहा है कि ‘शार्दुल को स्कैन के लिए भेजा गया है। वो आज मैदान पर वापसी नहीं कर पाएंगे। इस टेस्ट में वो खेलेंगे या नहीं इस पर फैसला स्कैन्स को देखने के बाद टीम प्रबंधन द्वारा लिया जाएगा।’