तहलका टुडे टीम/मोहम्मद वसीक
बाराबंकी -कांग्रेस के दिखावे में अभी भी कोई कमी नही आ रही है,कोरोना की मुसीबत से दहली दुनिया मे भूखे राहगीरों को लंच पैकेट कैमरे के साये में और दिखावे में फ़ोटो खिंचाने की होड़ आज कांग्रेसियों में जिला अध्य्क्ष मोहम्मद मोहसिन में खूब दिखी।सिर्फ 6 कांग्रेसियो के साथ राहगीरों को 400 पैकेट बाटने का प्रेस नोट में दावा कर डाला,वही शहर और ग्रामीण इलाके में घरों में कैद गरीब लोग अपने हमदर्दों का इन्तिज़ार करते रहे।लेकिन वो नही आये।
राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी तथा प्रदेश के नेतृृत्व के निर्देश पर आज अध्यक्ष मोहसिन ने दूसरे प्रदेशो से कोरोना महामारी के भय से पलायन को मजबूर गरीब, असहाय, एवं मजदूरो के खाने के लिये अपने आवास पर 400 लंच पैकेट को तैयार करा कर बाराबंकी रेड-क्रास की सहायता से तैयार लंच पैकट को अयोध्या-बाराबंकी राष्ट्रीय राजमार्ग पर राहगीरों को वितरित करवाया।
इस अवसर पर बाराबंकी रेड-क्रास शाखा के सदस्य शकील अहमद एवं प्रदीप सारंग विशेष रूप से मौजूद थे।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा, फरहान वारसी, कमल भल्ला, दानिश खान, जयंत गौतम आदि कांग्रेसजन मुख्य रूप से मौजूद थे।