तहलका टुडे टीम
लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Bके पिताश्री के निधन के बाद उनके अवाम के नाम भेजे संदेश से मुतास्सिर होकर 1200 मकतबों के बोर्ड तंज़ीमुल मकातिब के सेक्रेटरी और पूरे देश मे “कोई भूखा ना रहे मिशन” इस मुसीबत में चलाने वाले मौलाना सैयद सफ़ी हैदर ने पत्र लिखकर ताज़ियत पेश की है।
पत्र में मौलाना सैयद सफ़ी हैदर ने लिखा है मोहतरम वज़ीरे आला बाअर्ज़े अदब व एहतेराम,मुसीबत की इस घड़ी में आप बाप जैसे शजरे सायादार से महरूम हो गये।
यक़ीनन बाप ऐसी नेमत है जो ज़िन्दगी की कड़क धूप में अपने बच्चे के लिए सायादार दरख़्त होता है।जिसके फ़ुक़दान का एहसास ज़िन्दगी के हर क़दम, हर लमहे होता है।
आज कोरोना वबा के चलते पूरे मुल्क में लॉकडाउन नाफ़िज़ है,जिसमें सरकार और इन्तेज़ामिया की ज़िम्मेदारियाँ मज़ीद बढ़ गयी हैं,यही वजह है कि आप अपनी पूरी टीम के साथ हर वक़्त रियासत के बाशिंदों की ख़िदमत में मसरूफ़ हैं।
आपने इस ख़िदमत को अपने वालिद की आख़री रुसूमात में शिरकत पर फ़ौक़ियत दी है जो यक़ीनन आपके वालिद की नेक तरबियत की अलामत है और आपके इस अमल से उनकी आत्मा को शांति और सुकून मिलेगा।
मैं अपनी जानिब से इदारए तनज़ीमुल मकातिब के जुमला ख़ादेमान की जानिब से आपकी ख़िदमत में ताज़ीयत पेश करता हूँ।