लखनऊ : रमज़ानुल मुबारक का चाँद आज नज़र आ गया। यूपी चांद कमेटी के मौलाना इफ्तेखार हुसैन इंक़लाबी और आफताबे शरीयत मौलाना कल्बे जवाद नक़वी और शिया चाँद कमिटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास , और मजलिसे उलेमाए हिन्द की चाँद कमिटी ने आज चाँद की तस्दीक़ की है। पहली रमज़ान कल 17 मई को होगी। यौमे विलादत इमाम हसन अस 15 रमज़ान 31 मई को होगी।। यौमे ज़रब्त हज़रत अली अस 19 रमजान 4 जून और यौमे शहादत हज़रत अली अस 21 रमज़ान 6 जून को होगी।
19 रमज़ान को बरामद होने वाला गिलीम के ताबूत का जुलूस 4 जुन को काज़मैन स्थित मस्जिदे कूफ़ा से बाद नमाज़े सुबह बरामद होगा। वहीं यौमे शहादत हज़रत अली अस पर निकलने वाला जुलूस रौज़ए शबीह नजफ़ रुस्तम नगर से 6 जून को सुबह की नमाज़ के बाद बरामद होगा जो कर्बला तालकटोरा तक जायेगा।
ज्ञात रहे आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के उपाध्यक्ष डॉ कल्बे सादिक़ ने एलान किया था कि पहली रमज़ान 17 मई और ईद 16 जून को होगी।