नई दिल्ली: सीबीआई ने 10 लाख रुपये का व्यक्तिगत रिण (पर्सनल लोन) जारी करने की एवज में कथित रूप से पचास हजार रुपये की रिश्वत मांगने पर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एक शाखा प्रबंधक को बीते मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य राम आसरे की शिकायत पर सीबीआई ने शाखा प्रबंधक अजय कुमार गौर को गिरफ्तार किया. प्रधानाचार्य ने कर्ज के लिए अजय से संपर्क किया था.
प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि गौर ने रिण की राशि का पांच प्रतिशत रिश्वत के रूप में मांगा. बातचीत के दौरान रिश्वत की राशि घटाकर 40 हजार रुपये कर दी गई. सीबीआई ने जाल बिछाकर प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया और रिश्वत की राशि बरामद कर ली.
आसरे ने कहा,‘‘ उन्होंने एक जमीन खरीदी थी और उधार चुकाने के लिए उन्हें रिण की जरूरत थी.’’