
लॉस एंजेलिस : हालीवुड के स्टार संगीतकार रॉनी वुड की पत्नी सैली का कहना है कि कैंसर की बीमारी से उबरने के बाद वे दोनों और बच्चे पैदा करना चाहते हैं।
‘रॉलिंग स्टोन्स’ के गिटार वादक रॉनी (70) पिछले 50 सालों से धूम्रपान करते थे लेकिन उनकी दो बेटियों- एलिस और ग्रेसी के जन्म के बाद उन्होंने धूम्रपान छोड़ दिया।
सैली ने कहा कि पिछले साल रॉनी के फेफड़ों के कैंसर का इलाज का समय बहुत मुश्किल था इससे उबरने के बाद नई जिंदगी मिलने से वे बहुत शुक्रगुजार हैं। रॉनी अब पूरी तरह स्वस्थ हैं।
सैली ने कहा, दोबारा जुड़वा बच्चों को जन्म देने पर मुझे खुशी मिलेगी। अगर और बच्चे होंगे तो हमें और खुशी होगी। जुड़वा बच्चों का साथ बहुत आसान होता है क्योंकि वे साथ खेलते हैं।
दोबारा जुड़वा बच्चे होने के बाद हमारे पास हर चीज ‘दो’ होंगी। पिछले वर्ष रॉनी के कैंसर का ऑपरेशन कराने के बाद पहली बार सैली ने अपने मुश्किल वक्त के बारे में खुलकर बात की।