4 महीने एमएलसी के और बचे बुक्कल नवाब के,
बीजेपी पटाओ सेवा शुरू,लोगो ने पूछा किसको दिया 15 करोड़ कहा है श्री राम का मुकुट
लखनऊ:अयोध्या मे पुरषोत्तम श्री राम की मूर्ति स्थापना के उपलक्ष्य मे मंदिर कुड़ियाघाट मे कार्यक्रम 4 महीने की एमएलसी शिप लिए बुक्कल नवाब ने किया, इस अवसर पर बुक्कल नवाब ने मंदिर की सफाई का दिखावा किया तिलक लगवाया,भोग और प्रसाद चढ़ाया,अन्नप्रसाद वितरण किया।
सूत्रों के मुताबिक दरगाहों,मस्जिदो में लगे एमएलसी निधि से सोलर लाइट में लगे नाम को भी हटवा दिया है ,जो आजकल पुराने लखनऊ में होटलों पर बहस का विषय बना है।
वही पुरुषोत्तम श्री राम के पैग़ाम का अनुसरण करते हुए बेचारा लायक़ बेटा पूर्व पार्षद फैसल नवाब वा बहु पार्षद लुबना अली खान भी रहे साथ साथ ।
आपको ये भी बता दे बुक्कल नवाब ने एलान किया था कि अयोध्या में जब राम मंदिर बनेगा तो वह उसके लिए अपने पास से 15 करोड़ रुपये देंगे और श्री राम की मूर्ति मंदिर में स्थापित होने के बाद वह उन्हें मुकुट भी पहनाएंगे,एमएलसी की मुद्दत ख़त्म होने वाली है,बुक्कल नवाब का 15 करोड़ और मुकुट का एलान अब चर्चा का विषय बना है।
पत्रकार सदाचारी लाला उमेश चंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि अवैध कॉम्प्लेक्स और करोडो के अवैध निर्माण को बचाने और समाजवादी पार्टी के आलाकमान से कुर्बत से बचने के लिए था फ़र्ज़ी एलान ,सब दूध का दूध पानी का पानी हो गया है अब,
सदाचारी लाला उमेश बताते है कि 17 अप्रैल 2018 को भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी की हैसियत से बुक्कल नवाब भगवा वस्त्रों में समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए बुक्कल नवाब ने हजरतगंज स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पहुंचे थे मंदिर में आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका परिवार हनुमान का भक्त रहा है।
मंदिर में 20 किलो का घंटा चढ़ाया था, मंदिर में पूजा करने के बाद बुक्कल नवाब ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर जरूर बनेगा।
सदाचारी लाला ने बताया कि बुक्कल नवाब का बजरंगबली की जाति को लेकर बयानबाजी जिसमे बुक्कल नवाब ने बजरंग बली को मुसलमान बताया था खूब चर्चा में रही थी, बुक्कल का कहना है कि रहमान, सुल्तान, इमरान मुसलमानों के नाम हैं। उसी तरह हनुमान नाम मुसलमान का है। बुक्कल के बयान से पूरी भाजपा असहज हो गई थी। वहीं, एक बार फिर विपक्षी पार्टियों को भाजपा पर हमला करने का मौका मिल गया था।
सदाचारी लाला उमेश चंद्र श्रीवास्तव का कहना था कि दिखावे और मतलब परस्ती के लिए पूजा करने वाले 15 करोड़ का मंदिर में दान देने वाले,पुरषोत्तम राम को मुकुट पहनाने की बात करने वाले को अब भाजपा पहचान लेती तो अच्छा होता,
सदाचारी लाला उमेश ये भी बताते है कि 1997 में भाजपा की सरकार बनी तो शपथ ग्रहण के बाद पूरा मंत्री मंडल मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के साथ भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के नेतृत्व में राम लला के अयोध्या में दर्शन करने गया,और वहाँ से लौट कर सीधे अल्पसंख्यक मंत्री एजाज़ रिज़वी के आवास पर पहुँचा,
अटल जी आगे थे एक दम से निगाह कमरे में बने मंदिर पर गयी,चौकन्ना हुए सब को रोक दिया ,एजाज़ रिज़वी से कहा ये क्या है,जवाब मिला राम लला, बोले मैने आपको मुस्लिमो की नुमाइंदगी के लिए मंत्री बनाया है ना कि हिन्दू बनने के लिए।
पार्टी में संत महात्माओं की कमी नही कि पार्टी मुसलमान से हिन्दू बनाकर मंत्री बनाये, आप बीजेपी सरकार में मुस्लिमों की नुमाइंदगी कर रहे है, उनका दिल जीतिये ना कि हिन्दू बन कर पूजा कीजिये,आपकी सबसे बड़ी पूजा और ड्यूटी यही है नफरतों को मिटाना और गलत फहमियों को दूर कर दिल जीतना है अल्पसंख्यक भाइयो का।
मंदिर को उतरवाया तब उनके यहाँ जलपान मंत्री मंडल ने किया।
आज अटल जी के पैग़ाम को दरकिनार करने वालो को अहमियत और एमएलसी शिप के लिए इस तरह की कोशिश किसी के भी गले उतरते नज़र नही आ रही है।
आज बुक्कल नवाब की फ़ोटो सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल होती नजर आयी।