
लंदन । ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने इस्तीफ़ा दे दिया है और इसके साथ ही ब्रितानी सरकार में राजनीतिक उथल-पुथल बढ़ गई है। ब्रिटेन में ये राजनीतिक उथल-पुथल ऐसे समय हो रही है जब यूरोपीय संघ से अलग होने के लिए ब्रिटेन के पास नौ महीने से भी कम समय बचा है।
बोरिस जॉनसन से एक दिन पहले ही डेविड डेविस ने इस्तीफ़ा दिया था जो यूरोपीय संघ से अलग होने के मामले पर ब्रितानी सरकार की ओर से मुख्य वार्ताकार थे।
बोरिस जॉनसन के इस्तीफ़े से प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे के लिए मुश्किल हालत पैदा हो गए हैं। ये संकट उनके लिए बढ़ भी सकता है।
यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनल्ड टुस्क ने ब्रितानी विदेशमंत्री के इस्तीफ़े पर कहा है कि राजनेता आते-जाते रहते हैं लेकिन, जो समस्याएं उन्होंने पैदा की हैं, अपने पीछे छोड़ जाते हैं। उन्होंने खेद जताया है कि ब्रेक्ज़िट का विचार बोरिस जॉनसन की रवानगी के साथ ही विदा ना हो जाए।