बाराबंकी-बाबा साहेब की जयंती पर देश के प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि ‘‘एक गरीब मां का बेटा, अति पिछड़े समाज से आने वाला अगर आज देश का प्रधानमंत्री भी है तो ये भी बाबा साहेब की ही देन है।यानी दलितों की मदद से वो प्रधानमंत्री बने लेकिन आज यहाँ समरसता भोज कार्यक्रम में हज़ारो के बीच में खास मेहमान प्रदेश अध्य्क्ष महेंद्र नाथ पांडेय का और अवध प्रान्त के अध्य्क्ष सुरेश तिवारी का दलितों के साथ बैठकर भोजन न करना और कन्नी काटना चर्चा का विषय बन गया। जिसका लोगो मे अफसोस भी दिखाई पड़ा।
गर्मी में किसी को परेशानी न उठाने पड़ी इसके लिए मंच से लेकर प्रांगण परिसर में लोगो को पानी की व्यवस्था के साथ पंखे आदि की उत्तम व्यवस्था रखी गई थी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद प्रियंका सिंह रावत ने कहा कि बाबा साहब जीवन पर्यन्त गरीब, पिछड़ों, वंचितों के उत्थान के लिए संघर्ष किया गया है, उनके संघर्ष का परिणाम ही है कि आज हम सब स्वतंत्र भारत में सम्मान एवं सुखी जीवन व्यतीत करते हैं। प्रियंका रावत ने आगे कहा कि दो दिन पूर्व ही मैं प्रधानमंत्री जी के भावनाओं का सम्मान करते हुए कहना चाहती हूँ कि मेरे जैसे करोड़ो देशवासी यदि आज सम्मान के साथ जीवन व्यतीत करते है, तो यह भी बाबा साहब की ही देन है। बाबा साहेब ने विश्व को बता दिया कि संसाधन मनुष्य की इच्छाओं और उनके हौसलो को तोड़ नही सकती है।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुसूचित आयोग के चेयरमैन राम शंकर कठेरिया तथा मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डे सर्वप्रथम श्रीराम कालोनी स्थित सांसद के आवास पर पहुॅचें। सांसद आवास से प्रोटोकॉल के तहत काफिलें में घुड़सवारों की अगुवानी राजकीय इण्टर कालेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में ले जाया गया।
मुख्य अतिथि कठेरिया अपने तय समय के तहत लगभग 1 बजे कार्यक्रम में पहुॅचें, जहां सांसद प्रियंका सिंह रावत ने आगे आकर भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य अतिथि का बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया तथा कलाकारों ने स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि का अभिवादन किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कठेरिया ने सभा की ओर इशारा करते हुए कहा कि आपकी सांसद प्रियंका ने जब हमें बाबा साहब के जयंती पर कार्यक्रम में आमंत्रित किया था, तो मैने सोचा था कि एक सभा होगी, पर यहां आकर पता चला कि बाबा साहब के सम्मान में आज बाराबंकी यहां इकट्ठा हो गया है। उन्होने कार्यक्रम की भव्यता को देखकर इसकी सराहना करते हुए कहा कि बाबा साहब की जयंती पर इतना भव्य कार्यक्रम अभी तक नही देखा है। अपने सम्बोधन के दौरान उन्होने बाबा साहब की जीवन संघर्ष और उनके भारतीय राजनीति में महत्वता से जनता को रूबरू किया।
jiप्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डे ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैंने इससे पूर्व बाबा साहब जी के अनेको कार्यक्रमों में भाग लिया हूॅ, परन्तु ऐसा जन सैलाब पहली बार देख रहा हूॅ, उन्होने भाषण के उपरान्त मंच पर से राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह को फोन कर कार्यक्रम की भव्यता से अवगत कराया।
कार्यक्रम के दौरान सुरेश तिवारी ने जनता को सम्बोधित करते हुए बाबा साहब के कार्यो एवं विषम परिस्थितियों में सामाजिक सुधार को लेकर किये गये संघर्षो से रूबरों कराते हुए कार्यक्रम की भव्यता की सराहना की।
इस अवसर पर समस्त भाजपा पदाधिकारी तथा विधायक सतीश शर्मा,उपेन्द्र रावत,बैजनाथ रावत,शरद अवस्थी ,उत्तमराम रावत सुधीर कुमार सिंह सिध्ह,ज़िला अध्य्क्ष अवधेश श्रीवस्तव, रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ,चेयरमैन शशि श्रीवास्तव,संतोष सिंह,प्रशांत मिश्रा,रमेश चन्द्रा,राजेश वर्मा ने जनता को सम्बोधित कर बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पण की।
कार्यक्रम के दौरान अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति और सामान्य जाति के 250 ऐसे गरीब छात्र-छात्राआें को चयनित किया गया जिन्होने अपनी विषम परिस्थितियों में वर्ष 2017 में हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त किया है। कार्यक्रम संचालन ने मेधावी छात्रों को मंच बुलाकर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने बैग, स्टेशनरी एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित किये जाने वाले छात्र-छात्राओं में अधिकांशतः 80 प्रतिशत छात्र-छात्राऐं अनुसूचित जाति वर्ग से हैं। जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में अंतिम पायदान पर रहने वाले गरीब परिवारों विशेषतः अनुसूचित जाति के लोगो को शिक्षा के प्रति आकर्षित किया जा सके, जिससे वह पढ़-लिखकर अपने समाज तथा राष्ट्र को गौरवांवित कर सकें।
कार्यक्रम के दौरान बाबा साहब के जीवन के विभिन्न पहलुओं को प्रतिष्ठित लोकमंच कलाकारों द्वारा गायन कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम के उपरान्त आए हुए आंगतुकों ने जाति-पांति और ऊच-नीच की भावना को दूर रखते हुए एक साथ समरसता भोज में पहुॅचकर भेजन ग्रहण किया।
अंत मे सांसद प्रियंका रावत ने सभी का आभार प्रकट किया।