तहलका टुडे टीम
योगी सरकार की अब माफियाओं को संरक्षण देने वाले उनके करीबी पुलिस कर्मियों पर नजर है यूपी के कार्यवाहक डीजीपी आरके विश्वकर्मा ने कहा है कि पुलिस अपराधियों के साथ जितनी सख्त हो, उसे जनता के साथ उतना ही नरम व्यवहार करना चाहिए। खराब व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मी बख्शे नहीं जाएंगे। विश्वकर्मा ने कहा कि जल्द ही यूपी के सभी माफिया जेल में होंगे।
उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी आरके विश्वकर्मा का स्पष्ट कहना है कि जो भी माफिया बनता है, उसे स्थानीय पुलिस-प्रशासन का सहयोग रहता है। माफिया पहली मंजिल बिना सपोर्ट के नहीं चढ़ता है। सहयोग सिपाही से लेकर उच्च पदासीन लोगों तक का हो सकता है। कई बार माफिया के रिश्तेदार और करीबी पुलिस और दूसरे विभागों में होते हैं, जो उन्हें अंदर की सूचनाएं देते रहते हैं। खुफिया विभाग ऐसे लोगों को समय-समय पर चिह्नित करता रहता है। सहयोग देने वालों पर भी कार्रवाई होती है। विश्वकर्मा का कहना है कि जो अपराध करता है, हम उसके पीछे लगते हैं। उसका धर्म क्या है, उन्हें कैसा राजनैतिक संरक्षण है, ये हम नहीं देखते। जो गलत है, वो गलत है। उनको शुद्ध तरीके से आईपीसी की धाराओं के तहत डील करते हैं।
कार्यवाहक डीजीपी ने कहा कि पुलिस का व्यवहार अच्छा होना चाहिए। अपराधियों के साथ पुलिस जितनी सख्त हो, उतनी ही जनता के प्रति नरम हो। खराब व्यवहार के लिए मीरजापुर में चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है। मेरा ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ संदेश सख्त और साफ है कि अगर गलत करेंगे तो किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। राजधानी लखनऊ समेत कुछ जगह घटनाएं हुई हैं। स्ट्रीट क्रिमिनल्स के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। चुनाव खत्म होते ही ऐसे अपराधियों की सूची तैयार करवाकर कार्रवाई की जाएगी। आसपास के जिलों के अपराधी ही घटनाएं करते हैं।
कई बड़े माफिया को सजा दिलानी बाकी’
जब आपने जॉइन किया था तो कई चुनौतियां थीं। खुद को कितना सफल मानते हैं? इस सवाल पर विश्वकर्मा कहते हैं कि हमारे पास लॉ ऐंड ऑर्डर और क्राइम व क्रिमिनल्स की चुनौती हमेशा रहती है। उन पर हम 24X7 काम करते हैं। जो शातिर अपराधी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई हमारा पहला लक्ष्य होता है। हम अपने अभियोजन पक्ष को और मजबूत बना रहे हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा माफिया और अपराधियों को सजा करवा सकें। इस दौरान कई बड़े माफिया को सजा करवाई भी गई। कई को सजा करवाना बाकी है। जब इन्हें सजा मिलेगी, तभी माफियागर्दी खत्म होगी।