
चांगवोन : भारतीय जूनियर निशानेबाजों दिव्यांश सिंह पंवार और श्रेया अग्रवाल ने यहां आईएसएसएफ विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप के चौथे दिन बुधवार को 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम जूनियर वर्ग में कांस्य पदक जीता है।
दिव्यांश और श्रेया 42 टीमों के क्वालीफिकेशन दौर में 834.4 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहे। इन दोनों ने फाइनल में कुल 435 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल करते हुए कांस्य पदक हासिल किया।
इलावेनिल वलारिवान और हृदय हजारिका की भारत की एक अन्य जोड़ी इसी स्पर्धा में 829 .5 अंक के साथ 13वें स्थान पर रही।
वहीं इटली की सोफिया बेनेटी और मार्को सुपिनी की जोड़ी ने स्वर्ण जबकि सादेघियान आरमीना और मोहम्मद आमिर नेकोनाम की ईरान की जोड़ी ने रजत पर निशाना लगाया।