नई दिल्ली : भारत के विशाल इलेक्ट्रोनिक बाजार में एलजी इंडिया ने अपने सस्ते बजट का स्मार्टफोन ‘एलजी कैंडी’ लांच कर दिया । कंपनी ने भारत में इस फोन की कीमत 6,999 रुपये रखी है।
इस स्मार्टफोन में बैक कवर बदलने केक प्रावधान के साथ आठ मेगापिक्सल (एमपी) का रियर कैमरा और पांच एमपी का फ्रंट कैमरा है। यह स्मार्टफोन पांच इंच का एचडी डिस्प्ले, 2,500 मिलीएंपियर आवर की बैटरी, दो जीबी का रैम और 16 जीबी के ऑनबोर्ड स्टोरेज से लैस है। नीले, चमकीले और सुनहरे रंगों में यह फोन एक सितंबर से बाजार में उपलब्ध होगा।
एलजी इंडिया के व्यवसाय प्रमुख (मोबाइल) अद्वैत वैद्य ने कहा, एलजी कैंडी ऐसा स्मार्टफोन है जो ग्राहकों को उनकी जीवन-पद्धति और जरूरत के अनुकूल है और उनकी सही पसंद बन सकती है।
वैद्य ने कहा, हमें विश्वास है कि इसका सुंदर कवर, कैमरा प्रौद्योगिकी और अन्य फीचर ऐसा है कि यह ग्राहकों के दिलोदिमाग पर छा जाएगा।