नई दिल्ली । आइपीएल 2018 का 25 वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। लो स्कोरिंग इस मैच में हैदराबाद की जीत की उम्मीद कम थी लेकिन एक बार फिर से इस टीम के गेंदबाजों ने ऐसा प्रदर्शन किया कि सब देखते रह गए। बेहद रोमांचक इस मुकाबले में हैदराबाद ने पंजाब जैसी मजबूत टीम पर 13 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद हैदराबाद की टीम 10 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे साथ ही इतने ही अंक के साथ पंजाब तीसरे नंबर पर आ गई। दोनों ही टीमों के 10 अंक हैं लेकिन दशमलव गणना के आधार पर हैदराबाद पंजाब से आगे है।
इस मैच में पंजाब के कप्तान अश्विन ने टॉस जीतकर हैदराबाद को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। पंजाब की गेंदबाजी के सामने हैदराबाद के बल्लेबाज ज्यादा खुलकर नहीं खेल पाए। पंजाब की तरफ से अंकित राजपूत ने 5 विकेट लिए। पंजाब को जीत के लिए 133 रन बनाने थे लेकिन इसके बाद पंजाब के बल्लेबाज हैदराबाद की गेंदबाजी के आगे बिखर गए और पूरी टीम 19.2 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट हो गई। अंकित को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
बिखर गए पंजाब के बल्लेबाज
हैदराबाद के खिलाफ पंजाब की शुरुआत अच्छी रही। ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 26 गेंदों पर 32 रन बनाए और पहले विकेट के लिए गेल के साथ मिलकर 55 रन की साझेदारी की। उन्हें राशिद खान ने बोल्ड कर दिया। राहुल के आउट होने के ठीक बाद क्रिस गेल भी आउट हो गए। बासिल थम्पी की गेंद पर गेल ने अपना कैच उन्हीं को थमा दिया। गेल ने 22 गेंदों पर 23 रन बनाए। मयंक अग्रवाल को शाकिब ने 12 रन पर मनीष पांडे के हाथों कैच आउट करवा दिया। करुण नायर 13 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। शाकिब अल हसन ने एरोन फिंच को 8 रन पर आउट किया। एरोन का कैच मनीष पांडे ने लपका। मनोज तिवारी एक रन बनाकर संदीप शर्मा की गेंद पर विलियमसन के हाथों कैच आउट हुए। अश्विन 4 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर कैच आउट हो गए। एंड्रयू टे को संदीप शर्मा ने 4 रन पर बोल्ड कर दिया और बरिंदर सरन 2 रन बनाकर रन आउट हो गए। अंकित राजपूत 8 रन बनाकर बासिल थंपी की गेंद पर बोल्ड हो गए और मुजीब उर रहमान 10 रन बनाकर नाबाद रहे।
हैदराबाद की तरफ से राशिद खान ने तीन इसके अलावा संदीप शर्मा, बासिल थंपी और शाकिब अल हसन ने दो-दो विकेट लिए।
मनीष पांडे ने खेली अर्धशतकीय पारी
पहली पारी में हैदराबाद की शुरुआत बेहद ही खराब रही। मैच के पहले ओवर की चौथी गेंद पर हैदराबाद के कप्तान और अच्छी फॉर्म में चल रहे धुरंधर बल्लेबाज केन विलियमसन शून्य के स्कोर पर कैच आउट हो गए। अंकित राजपूत की गेंद पर विलियमसन का कैच अश्विन ने लपका। टीम के दूसरे ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को भी अंकित ने ही पवेलियन का रास्ता दिखाया। धवन का कैच अंकित की गेंद पर करुण नायर ने पकड़ा। धवन ने 8 गेंदों पर 11 रन बनाए। साहा का बल्ला एक बार फिर से खामोश रहा और उन्हें अंकित ने अपना तीसरा शिकार बनाया। साहा 6 रन बनाकर अंकित की गेंद पर अपना कैच एंड्रयू टे को थमा बैठे। शाकिब अल हसन ने 29 गेंदों पर 28 रन की पारी खेलकर टीम को संभालन की कोशिश की। उन्हें मुजीब उर रहमान ने अपनी गेंद पर मयंक अग्रवाल के हाथों कैच करवा दिया। मनीष पांडे ने 51 गेंदों पर 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्हें मयंक ने अपना चौथा शिकार बनाया और क्लीन बोल्ड कर दिया। मयंक ने अपना पांचवां विकेट मो. नबी के तौर पर लिया। नबी 4 रन बनाकर अंकित की गेंद पर मयंक के हाथों कैच आउट हुए।
पंजाब की तरफ से अंकित राजपूत ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट लिए। मुजीब उर रहमान को भी एक विकेट मिला।