
इंग्लैंड टीम के लिए पाकिस्तान के खिलाफ लीड्स टेस्ट में जीत के बाद एक बुरी खबर है. अब टीम के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स चोटिल होने के कारण स्काटलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच और अगले सप्ताहांत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही एकदिवसीय सीरीज के शुरूआती मैचों के लिए टीम से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को बताया, ‘‘हरफनमौला बेन स्टोक्स एडिनबर्ग में स्कॉटलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के शुरूआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे. वह बायें पैर की मासपेशियों मे खिंचाव से उबर रहे हैं.’’
स्टोक्स पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले अभ्यास के दौरान चोटिल गए थे. स्काटलैंड के खिलाफ 10 जून को होने वाले मैच के लिए टीम में मिडिलसेक्स के बल्लेबाज डेविड मलान को शामिल किया गया है जबकि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए केंट के बल्लेबाज सैम बिलिंग्स को चुना गया है.