– राजकुमार शर्मा और सुनील जोशी दौड में
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच की तलाश कर रहा है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा और भारतीय टीम के पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर सुनील जोशी महिला क्रिकेट टीम के कोच पद की रेस में सबसे आगे हैं।
बीसीसीआई की तरफ से महिला टीम के कोच के लिए छह लोगों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। मालूम हो कि सीओए मेंबर डाइना इडुल्जी और जनरल मैनेजर(ऑपरेशन) सबा करीम के पैनल ने जिन 20 पूर्व खिलाड़ियों का इंटरव्यू लिया था उनमें- अतुल बदादे, सुनील जोशी,रमेश पोवार, ममता माबेन, सनथ कुमार और राजकुमार शर्मा को महिला टीम के कोच के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है।
छह लोगों की लिस्ट में राजकुमार शर्मा आगे चल रहे हैं क्योंकि उन्होंने महिला ए टीम के साथ पहले भी काम किया था और उनके पास कोचिंग का भरपुर अनुभव है. इसी के साथ साथ जोशी ओर पोवार को भी प्रबल दावेदार माना जा सकता है। पोवार ने दो टेस्ट और 31 वनडे खेले हैं
और वह तुषार अरोठे के विवादास्पद तरीके से बाहर किए जाने के बाद अंतरिम कोच के तौर पर काम रहे थे। वहीं जोशी के खिलाड़ी और कोच के तौर पर अनुभव की अनदेखी करना भी मुश्किल होगा. बायें हाथ के इस स्पिनर ने 15 टेस्ट और 69 वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व किया है जो ओमान और हाल में बांग्लादेश को कोचिंग दे चुके हैं।
