
विश्व ड्रग दिवस के पूर्व संध्या पर
जिन्दगी को हाँ नशे को ना के नारे के साथ मन कक्ष, मानसिक रोग विभाग का हुआ उद्घाटन
तहलका टुडे टीम /सदाचारी लाला उमेश चंद्र श्रीवास्तव
बाराबंकी : मानसिक रोगियों की तादात में जिले में इजाफा हो रहा है,सत्ता,घमंड,जमीदारी,शराब ,मादक पदार्थ की नशा में आपा खोने वालो के इलाज की अब बाराबंकी चिकित्सालय में होगा खास इलाज,इसकी व्यवस्था स्वास्थ विभाग ने की है।
विश्व ड्रग दिवस के पूर्व संध्या पर जिन्दगी को हाँ नशे को ना के नारे के साथ मन कक्ष, मानसिक रोग विभाग का जिला चिकित्सालय का आज उद्धघाटन डाॅ राम जी वर्मा मुख्य चिकित्साधिकारी एवं डाॅ बृजेश कुमार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश कुशवाहा, नोडल अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विनोद दोहरे, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय बाबू उपमुख्य चिकित्साधिकारी, मानसिक रोग विशेषज्ञ प्रभारी डाॅ यूसुफ खान व डॉ राहुल सिंह, वरिष्ठ परामर्शदाता सर्जन डॉ ए के शुक्ल, हास्पीटल मैनेजर राज कुमार वर्मा व बड़ी संख्या में मरीज एवं स्टाफ उपस्थित थे।