तहलका टुडे डेस्क/शादाब हुसैन
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में बच्ची की लाश मिली थी और मुंबई में काम कर रहे बच्ची के पिता ने सोशल मीडिया पर प्रसारित बच्ची का फोटो देख कर उसकी पहचान की।
सिंह के मुताबिक आज मुर्दाघर में बच्ची के परिजनों ने भी शव की पहचान कर ली और उसका नाम फलक है।
एएसपी ने बताया कि मृतका का पिता रिजवान मुंबई में काम करता है तथा बच्ची अपनी सौतेली मां के साथ गोंडा जिले के खरगूपुर थानांतर्गत विशनापुर बाजार में रहती थी।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया बच्ची की सौतेली मां पुलिस के संदेह के दायरे में है और पुलिस मृतका की सौतेली मां व अन्य परिजनों से पूछताछ कर रही है।
एएसपी ने बताया कि बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और रिपोर्ट व जांच के के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार शाम थाना विशेश्वरगंज अंतर्गत ग्राम लखनगोंडा के पास पानी से भरे एक खंदक (गहरा गड्ढा) में 12 वर्षीय अज्ञात लड़की का शव बरामद हुआ था।
पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या कर साक्ष्य मिटाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शव की पहचान के लिए अपराध शाखा व तकनीकी टीम को लगाया था।