
(180731) -- DURANGO, July 31, 2018 (Xinhua) -- Rescuers work at the site where a plane crashed in Durango, Mexico, on July 31, 2018. An Aeromexico plane carrying more than 100 people crashed in the northern Mexican state of Durango on Tuesday, but there were no fatalities, authorities said. (Xinhua/Str) ***BEST QUALITY AVAILABLE***
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के बागपत में शुक्रवार को बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां वायुसेना दिवस की तैयारियों को लेकर उड़ान भर रहा वायुसेना का छोटा विमान एमएल 130 क्रैश हो गया
उड़ान भरने के दौरान हुए हादसे में दो पायलटों ने पैराशूट से कूदकर अपनी जान बचाई.यह हादसा बागपत के बिनौली के रंछाड के जंगल में हुआ. दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान टू सीटर है. सुबह अचानक जंगल में टू सीटर प्लेन गिरता देख लोग दहशत में आ गए. हादसे के बाद क्षेत्र में लोगों की भीड़ लग गई
वहीं प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया.यह हादसा सुबह करीब पौने दस बजे हुआ हुआ. हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं. पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. अभी यह नहीं साफ हो पाया है कि हादसे का कारण क्या था
http://zeenews.india.com/hindi/india