
नई दिल्ली : यदि आपका युवा बालक अक्सर कमर दर्द की शिकायत करता है? तो सावधान हो जाइए। ऐसे में बच्चा स्मोकिंग और ड्रिंकिंग की तरफ ज्यादा झुकाव महसूस कर सकता है। इतना ही नहीं उसे ऐंग्जाइटी और डिप्रेशन जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।
हालांकि अक्सर लोग इसे मामूली समझकर अक्सर इस पर ध्यान नहीं देते लेकिन कुछ युवा बच्चों को होने वाला बैकपेन उनकी रोजमर्रा की जिंदगी, पढ़ाई और उनके स्वास्थ्य पर प्रभाव डालता है। मान लीजिए, 14-15 साल के जिन बच्चों को हफ्ते में 2-3 बार से ज्यादा बार दर्द हुआ,
वे दर्द न होने वाले बच्चों की अपेक्षा 2-3 गुना ज्यादा ड्रिंक और स्मोकिंग करते पाए गए। इसी तरह जिन बच्चों को हफ्ते में एक बार से ज्यादा दर्द हुआ उन्होंने दोगुना स्कूल मिस किया। स्टडी में पता चला कि दर्द की फ्रीक्वेंसी जितनी बढ़ी उसी अनुपात में स्मोकिंग, ड्रिंकिंग और स्कूल मिस करने के मामले सामने आए।