रिज़वान मुस्तफ़ा की रिपोर्ट
शनिवार तक कड़ी सुरक्षा में चौबंद अयोध्या की सड़कों पर रविवार तड़के से ही ‘जय श्रीराम’, ‘मंदिर वहीं बनाएंगे’ जैसे नारों की गूंज सुनाई पड़ने लगी. ख़बरों के अनुसार जहाँ कई लाख लोगों के पहुँचने की सम्भावनाए जताई जा रही थी. उस पर पानी फिर गया, हाँ मीडिया को भाजपा ने अच्छे से मैनेज ज़रूर कर लिया था. जिससे अपनी साख़ बचाई जा सके और मीडिया ने ईमानदारी से बेमानी करते हुये छवि बचा ली वरना आज तो इज़्ज़त चली जाती अयोध्या में भाजपा की. इतने शोर शराबे के बाद भी सूत्र बता रहे हैं कि महज 15 से 20हजार के करीब लोग थे.खुद फैजाबाद और आसपास के जिलो मे तकरीबन 2 करोड़ से जायदा हिन्दू रह्ता हैं लेकिन पॉइंट 1% ही लोगो का पहुचना और 99.9% लोगो का राम मन्दिर मुद्दे पर खामोशी अख्तियार करना BJP के आलाकमान के चेहरे पर पसीने लाने के लिये काफी था।
ख़ैर चुनाव 2019 की तैयारी को देखते हुए मंदिर बनाने में रुकावट कांग्रेस डाल रही है और कांग्रेस नही चाहती मंदिर बने और सुप्रीम कोर्ट के जजों को डरवा रही है ये बाते देश के प्रधानमंत्री जी आज एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कह रहे थे. माननीय प्रधानमंत्री के इस बयान को सुनने के बाद से ये समझ में आ रहा है की राहुल गांधी काफ़ी मज़बूत और समझदार हो गए हैं अब वे पप्पू नही रहे जो आदमी बिना सत्ता को डरवा दे वह भी सुप्रीम कोर्ट के जजों को वह मामूली तो नही होगा.
सत्ता भाजपा की और चलती कांग्रेस की वाहे रे राजनीति के पुरोधाओं आप से अच्छा झूठ तो शायद ही कोई और बोल पायेगा. वैसे तस्वीर देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब देश की जनता क्या चाहती है. इस तस्वीर ने साफ़ साफ़ कह दिया की हमें मंदिर मस्जिद नहीं चाहिए. हमारे युवाओं को शिक्षा, रोजगार, लड़कियों की सुरक्षा और महंगाई से निजात चाहिए.
एक दिन पहले तक शांत दिख रहे इस छोटे, लेकिन मशहूर शहर में हलचल एकाएक बढ़ी और भीड़ का अंदाज़ा लगाने वालों के आंकड़े एक बार ग़लत साबित होते दिखने लगे.
धर्म सभा का कार्यक्रम बड़ी भक्तमाल की बगिया में रखा गया था जिसकी दो वजहें थीं- एक तो ये शहर से थोड़ा बाहर था, दूसरे विश्व हिन्दू परिषद ने भक्तों के जितनी बड़ी संख्या में पहुंचने का अनुमान लगाया था, उसके लिए वैसे ही बड़े परिसर की ज़रूरत थी.
कार्यक्रम की शुरुआत 11 बजे से होनी थी, लेकिन संतों और लोगों का जुटना सुबह से ही शुरू हो चुका था. बड़े से मंच पर सौ से भी ज़्यादा संत विराजमान थे जिनमें नृत्यगोपाल दास, राम भद्राचार्य, रामानुचार्य जैसे कई बड़े नाम भी थे.
कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाली सड़कों पर भीड़ की वजह से कई जगह ज़बर्दस्त जाम लगा, हालांकि लोगों को रोकने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई थी लेकिन सड़कों पर लोगों की भीड़ के साथ गाड़ियां भी रेंगती मिलीं. धर्म सभा में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी पहुंचे थे और जगह-जगह वो भी भीड़ से या फिर लंच पैकेट के लिए संघर्ष करते मिले.
शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे के संवाददाता सम्मेलन के बाद धर्म सभा स्थल तक पहुंचने में कम से कम दो घंटे लग गए. ये दूरी क़रीब पांच किमी थी. उद्धव ठाकरे का संवाददाता सम्मेलन लखनऊ-फ़ैज़ाबाद हाइवे पर स्थित एक होटल में था और इस हाइवे पर लगातार वो बसें दौड़ रही थीं जिनमें बैठकर लोग धर्म सभा की ओर जा रहे थे.
बसों के भीतर लोगों की संख्या भले ही कम रही हो, लेकिन उनके नारों की गूंज ज़बर्दस्त थी और मीडिया वालों को देखकर नारों की आवाज़ और भक्तों की ऊर्जा में अप्रत्याशित वृद्धि देखी जा सकती थी.
संघ का सहयोग था
धर्म सभा स्थल तक पहुंचने के बाद भी अंदर घुसने में लोगों को जमकर संघर्ष करना पड़ रहा था. वजह ये थी कि लोग अंदर भी जा रहे थे और बाहर भी आ रहे थे. बाहर आने वालों में से कुछ का कहना था कि उन्होंने संतों की बात सुन ली, जबकि कई लोग ग़ुस्से में चले आ रहे थे कि वो अंदर तक जा ही नहीं पाए, इसलिए लौट रहे हैं.
धर्म सभा का आयोजन वीएचपी की ओर से किया गया था, लेकिन इसमें संघ परिवार का सहयोग उसे पूरी तरह से मिला और मंच से इस बारे में घोषणा भी की गई. भारतीय जनता पार्टी ने धर्म सभा से दूरी ज़रूर बना रखी थी, लेकिन बीजेपी के कई नेताओं और विधायकों के होर्डिंग्स ये बता रहे थे कि बीजेपी नेताओं ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है.
भीड़ में साथ चल रहे बहराइच से आए एक सज्जन पूछ बैठे कि आपके हिसाब से कितने लोग आए हैं? मेरी अनभिज्ञता का जवाब उन्होंने ‘लाखों में’ कहकर दिया. लेकिन पत्रकारों से बातचीत में इसके बारे में अलग-अलग जानकार अयोध्या के स्थानीय पत्रकार और प्रेस क्लब के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी के अनुसार ये संख्या अधिकतम एक लाख थी. उनका कहना था, “सभा स्थल तक जाने के सारे रास्ते तो बंद कर दिए गए हैं. लोग तो बाहर ही भटक रहे हैं. सभा स्थल की अधिकतम क्षमता एक लाख है और पूरे कार्यक्रम के दौरान ये आधा भी भरा हुआ नहीं दिखा.”
ख़ैर, हम जिस वक़्त संघर्ष करते हुए अंदर पहुंचे तो लगा जैसे राहत की सांस ली. सड़कों पर जिस तरह भीड़ को बढ़ने के लिए और आगे बढ़ने के वास्ते संघर्ष करने के लिए छोड़ रखा गया था, वो स्थिति अंदर बिल्कुल नहीं थी. मंच के पास ही भीड़ जैसा माहौल दिख रहा था, बाक़ी कुर्सियां भी खाली थीं और जगह तो खाली थी ही. ये हाल दोपहर क़रीब एक बजे का था और कार्यक्रम की समाप्ति यानी ढाई बजे के आस-पास तो मैदान लगभग खाली हो चुका था.
तो भाजपा पर विश्वास करें!
मंच से संतों के उद्बोधन उसी ऊर्जा और भाषा से ओत-प्रोत थे जिसकी वहां उम्मीद थी और शायद ज़रूरत भी रही हो. राम मंदिर अब बनाकर रहेंगे, राम मंदिर के बनने में अभी तक बाधाएं पैदा की जा रही थीं अब ऐसा करने वालों की सरकार नहीं है, राम लला टेंट में रहें ये हम होने नहीं देंगे, हिन्दू अब जाग चुका है जैसी बातें लगभग सभी संतों के भाषणों के निचोड़ के रूप में बताई जा सकती हैं.
हरिद्वार से आए संत रामानुजाचार्य कुछ ज़्यादा मुखर दिखे. उन्होंने सीधे तौर किसी कपिल सिब्बल और किसी राजीव धवन का उल्लेख इस रूप में किया कि वो मंदिर निर्माण में रोड़ा अटका रहे हैं. उन्होंने धर्म सभा में पहुंचे लोगों को सीधे तौर पर विश्वास दिलाया कि ये काम मौजूदा सरकार और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ही संभव है, इसलिए उनके हाथों को मज़बूत किया जाए.
तुलसी पीठाधीश्वर चित्रकूट के संत रामभद्राचार्य का कहना था, “भाजपा पर विश्वास करें, भाजपा बनाएगी मंदिर. अति विश्वास में धोखे में न रहें आप लोग. चुनाव बाद भाजपा राम मंदिर पर अवश्य पहल करेगी.”
ऐसे जोशीले भाषणों के बीच भीड़ से ‘याचना नहीं अब रण होगा’ जैसे नारे भी लग रहे थे, वहीं मंच पर मौजूद कई संत ऐसे नारे लोगों से दोहराने की अपील भी कर रहे थे. तमाम नवयुवकों की टोली इस तरह के बैनर और तख्तियां लेकर भी वहां पहुंची थी.
लेकिन मीडिया के कैमरों के पास मौजूद दर्जनों नवयुवक इस मुद्दे पर राजनीति करने वालों को कोस भी रहे थे और ऐसे नारे लगा रहे थे जो शायद मंच पर बैठे लोगों तक भी पहुंची और अच्छी नहीं लगी. मंच से किसी संत ने साफ़तौर पर कह दिया कि ये सब किसी के ‘दलाल’ लगते हैं जो कार्यक्रम में विघ्न डालने आए हैं.
कार्यक्रम के बाद लोगों को राम मंदिर निर्माण में सहयोग करने की शपथ भी दिलाई गई. शपथ ग्रहण तक वैसे तो भीड़ छंट चुकी थी, लेकिन शपथ के मजमून में ये भी शामिल था कि ‘वीएचपी और संघ ने अब तक इस दिशा में सार्थक कार्य किया है, आगे भी करेगी, ऐसा हमें विश्वास है और उसे हमारा पूरा समर्थन है.’
“होइहै सोइ जो राम रचि राखा…”
कार्यक्रम में शामिल होने आए कुछ युवकों से बात करने पर पता चला कि उन्हें मंदिर के लिए माहौल बनाने के मक़सद से बुलाया गया था. बस्ती से आए एक युवक का कहना था कि धर्म सभा इसलिए बुलाई गई थी ताकि ये देखा जा सके कि हिन्दू सो तो नहीं गए हैं. ये पूछने पर कि मंदिर निर्माण के बारे में संतों ने क्या कहा, तो उस युवक के मुताबिक, ”अब पता लग गया है कि हिन्दू जाग गया है, अब कभी भी मंदिर निर्माण शुरू हो जाएगा.”
इन युवकों की निग़ाह में उनके जोश के आगे सुप्रीम कोर्ट, संविधान, अध्यादेश जैसी चीजें बौनी लग रही थीं. उन्हें उम्मीद थी मंदिर निर्माण जल्द ही शुरू होगा, तब तक बाराबंकी से आए और एक इंटर कॉलेज में पढ़ाने वाले व्यक्ति ने उन्हें टोका- “अभी नहीं, ये 11 दिसंबर की धर्म संसद में तय होगा.”
हँसते हुए युवकों ने कहा- “यानी फिर तारीख़ मिल गई”
बहरहाल, क़रीब ढाई किमी. तक पैदल चलने के बाद हम अयोध्या शहर के भीतर पहुंचे और एक चाय की दुकान पर बैठे. ठीक उसी समय 81 साल के एक बुज़ुर्ग जो गोरखपुर से आए थे, इसी मक़सद से दुकान पर बैठ गए. बातचीत में उन्होंने चिंता जताई कि मंदिर अब तक नहीं बन पाया.
लेकिन क्या इस धर्म संसद के बाद मंदिर का मार्ग प्रशस्त होगा, इस सवाल के संक्षिप्त जवाब में वो काफी कुछ कह गए, “होइहै सोइ जो राम रचि राखा…”