नई दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने कहा है कि इंग्लैंड के साथ जारी सीरीज में भारतीय टीम को कई बार आगे निकलने का अवसर मिला पर वह अवसरों का लाभ नहीं उठा पायी। भारतीय टीम इस सीरीज में 1-3 से पीछे है।
कपिल ने कहा, ‘साउथम्पटन टेस्ट में एक बार भारतीय टीम के पास इंग्लैंड को पछाड़ने का बेहतरीन अवसर था, मेजबानों के तब 6 विकेट 86 रन तक गिर गए थे लेकिन मेजबानों ने इस स्कोर को 246 तक पहुंचा दिया। इससे पता चलता है कि भारतीय टीम साउथम्पटन में अवसर का लाभ नहीं उठा पायी।’
ती है और यह दूसरा कारण है कि एक टीम के तौर पर उसके खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। कपिल ने कहा, ‘यह सही नहीं है कि आप केवल कोहली पर इतना ज्यादा निर्भर करने लगें।
एक टीम के तौर पर भारत प्रदर्शन नहीं कर सका। सिर्फ साउथम्पटन में ही नहीं, बल्कि पहले टेस्ट में भी टीम इंडिया जीत दर्ज कर सकती थी लेकिन उसने तब भी अवसर गंवा दिया था।
‘ कपिल ने कहा, ‘मैं इसमें नहीं पड़ना चाहता कि टीम में किसे रखा गया या किसे छोड़ा गया लेकिन खुश हूं कि पूरी सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण सफल रहा।’