कुर्मियो का कन्नी काटना,और मुसलमानो पर गठबंधन के लिए वोट देने के लिये डोरे डालना बना चर्चा,
यहा आये लोगो के मुहँ से निकला तो क्या गठबंधन उम्मीदवार रामसागर रावत के सियासी खेत को भूत रहे है जोत?
प्रदीप राज
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी । मंत्री अनुप्रिया पटेल का कुर्मी बिरादरी में भाजपा के लिए हवा बनाने के लिए की गई 3 दिन पहले त्रिलोक पुर की जनसभा की आधी भीड़ भी आज गठबंधन के उम्मीदवार रामसागर को जिताने के लिए सपा के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की रामनगर के बरदारी में चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय मे आयोजित सभा में नही इकट्ठा हो पाई ,यहाँ बाहर के लोगो को बुला कर किसी तरह समाजवादियो ने इज़्ज़त बचाई,
इस मौके पर हल्की आवाज़ में सम्बोधित करते हुए बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा कि यह चुनाव परिवर्तन का चुनाव है ।परिवर्तन इस लिए जरूरी है कि आज की सरकार आप के बारे मे नही सोचती है ।उन्होंने कहा कि जानवरों से हर खेती करने वाला परेशान है ।अब वो जानवर नेताओ को भी परेशान करने लगे है।इस सरकार का जाना और नए लोगो का आना देश के संविधान नौजवान के भविष्य के लिए अच्छा है ।
भारत के मुसलमानों को कोई समन्दर मे नही डाल सकता है न ही देश से बाहर भेज सकता है ।
अब प्रधानमंत्री जी पिछडे बन गए है ।मुख्यमंत्री रहते पिछडे आयोग से लिखवाकर पिछडा बन गए ।
सरदार पटेल ने आरएसएस को जहर बताया था ।अब पटेल की ऊंची प्रतिमा बनवा कर उनको अपना बना लिया है ।
सभा को प्रत्याशी रामसागर रावत पूर्व मंत्री फरीद किदवई विधान परिषद सदस्य राजेश यादव ने भी सम्बोधित किया ।
इस मौके पर मौलाना असलम हाजी मुश्ताक,हाजी शहाब खालिद एडवोकेट,अलीम किदवई,हफीज भारती विजय यादव नसीम अंसारी आदि लोग मौजूद थे ।