
RIO DE JANEIRO, BRAZIL - AUGUST 09: Simone Biles of the United States poses for photographs with her gold medal after the medal ceremony for the Artistic Gymnastics Women's Team on Day 4 of the Rio 2016 Olympic Games at the Rio Olympic Arena on August 9, 2016 in Rio de Janeiro, Brazil. (Photo by Laurence Griffiths/Getty Images) ORG XMIT: 631390975 ORIG FILE ID: 587771206
वॉशिंगटन : अब अमेरिका की महिला जिमनैस्टिक चैम्पियन सिमोन बाइल्स ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न की कहानी बतायी है। चार बार की ओलिंपिक चैंपियन बाइल्स ने कहा है कि वह भी टीम के डॉक्टर लैरी नासर के यौन उत्पीड़न का शिकार हुई थी और अब इसके बारे में बात करने से उन्हें राहत मिलती है।
रिपोर्ट के अनुसार, बाइल्स उन 160 महिलाओं में शामिल हैं, जिनका कि नासर ने यौन उत्पीड़न किया था। नासर को इस वर्ष जनवरी में 175 साल तक की सजा हुई थी। 21 वर्षीय बाइल्स ने कहा, ‘यह बहुत कठिन था, लेकिन मुझे लगा कि अगर मैं अपनी कहानी बता सकती हूं
तो इससे अन्य लोग भी अपनी-अपनी कहानी को बताने का साहस कर सकेंगे।’ वर्ष 2016 में रियो ओलिंपिक में 4 स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीत चुकीं बाइल्स ने कहा, ‘मैं उन कई पीड़ितों में से एक हूं जिनका नासर ने यौन शोषण किया। मैं हाल के दिनों में टूट-सी गई हूं।’